फोटो गैलरी

Hindi Newsनैनीताल में ओले गिरने से ठंड में इजाफा

नैनीताल में ओले गिरने से ठंड में इजाफा

नए साल में ओलावृष्टि का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सरोवर नगरी में सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश के बाद ओले गिरे। इससे ठंड में और इजाफा हो गया है। पारे में गिरावट के चलते नैनीताल के ऊंचाई वाले...

नैनीताल में ओले गिरने से ठंड में इजाफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नए साल में ओलावृष्टि का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सरोवर नगरी में सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश के बाद ओले गिरे। इससे ठंड में और इजाफा हो गया है। पारे में गिरावट के चलते नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओले जम गए हैं। सोमवार को नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर बारिश और ओलों का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान नगर की मालरोड समेत हिमालय दर्शन, बारापत्थर, स्नोव्यू प्वाइंट, वाटर फॉल, केव गार्डन, हनुमानगढ़ी, लेकव्यू प्वाइंट आदि क्षेत्रों में सैलानियों ने चहलकदमी की। साथ ही शहर की तिब्बती मार्केट, बड़ा बाजार समेत विभिन्न बाजारों में गर्म कपड़े खरीदने वाले सैलानियों की भी तादाद भी खासी अधिक रही। ठिठुरन में इजाफा होने के कारण शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जला दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में वृद्धि नही हुई तो जल्द ही बर्फबारी होने की संभावना है। इधर, पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में भी एक बार फिर से अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। वहीं, भीमताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ आदि पर्वतीय क्षेत्रों में भी सोमवार को ओलावृष्टि जारी रही। फोटो:03एनटीएल 4 व 5 पी नैनीताल की मालरोड सोमवार को गिरे ओलों से भर गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें