जल्द ही हल्द्वानी और आसपास के लोग कम्युनिटी रेडियो पर अपनी बातें कह और सुन पाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने कम्युनिटी रेडियो ‘हेलो हल्द्वानी को रीलांच करने की योजना बनाई है। विश्वविद्यालय राज्य के युवाओं को रेडियो से जोड़ने के लिए जल्द ही रेडियो जॉकी का एक सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाने जा रहा है। इस दिशा में विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम करने जा रहा है, जिसमें देशभर के जाने-माने रेडियो और संचार विशेषज्ञ हिस्सेदारी करेंगे।
कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के को-ऑर्डिनेटर और पत्रकारिता के प्राध्यापक भूपेन सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गिरिजा पांडे की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, जो फरवरी में देशभर के रेडियो विशेषज्ञों की एक बैठक और कम्यूनिटी रेडियो पर दो दिन की वर्कशॉप करेगी। देशभर के कम्युनिटी रेडियो आंदोलन से जुड़ने और इस बारे में बेहतर समझ बनाने के लिए 28 मार्च को विश्वविद्यालय ‘कम्यूनिटी रेडियो इन इंडिया: न्यू डायमेंशन्स ऑफ़ इनफॉरमेशन एंड नॉलेज शेयरिंग पर एक नेशनल कांफ्रेंस भी करने जा रहा है। इस कांफ़्रेस में रेडियो विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के अलावा कम्युनिटी रेडियो पर देशभर के विश्विद्यालयों से शोध पत्र भी आमंत्रित किये गए हैं।