फोटो गैलरी

Hindi Newsखेल विभाग में नये साल में मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा

खेल विभाग में नये साल में मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा

खेल विभाग में पदों की संख्या बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों को नये साल में प्रमोशन का तोहफा भी मिल सकता है। नये पदों को भरने के लिए चुनाव के बाद विभाग फाइल आयोग को भेजने की भी तैयारी कर रहा है। खेल...

खेल विभाग में नये साल में मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Dec 2016 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

खेल विभाग में पदों की संख्या बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों को नये साल में प्रमोशन का तोहफा भी मिल सकता है। नये पदों को भरने के लिए चुनाव के बाद विभाग फाइल आयोग को भेजने की भी तैयारी कर रहा है। खेल विभाग के ढांचे में लंबे समय बाद बदलाव को मंजूरी मिली है। करीब 27 नये पद बढ़ाए गए हैं। इससे मौजूदा कर्मचारियों को प्रमोशन मिलने के आसार बढ़ गए हैं। खेल विभाग में अभी तक कुल 32 पद थे। इसमें कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तक कुल 27 पद थे और अधिकारी वर्ग में सहायक निदेशक से निदेशक तक छह पद थे। अब सहायक निदेशक से निदेशक के बीच पांच नये पद बढ़ गए हैं, जबकि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के तीन नये पद सृजित हुए हैं। कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तक 19 नए पद स्वीकृत हुए हैं। इसमें कनिष्ठ सहायक का पद की सीधी भर्ती का है, जबकि शेष सभी पद पदोन्नति से भरे जाने हैं। इस कारण लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की मुराद नए साल में पूरी हो सकती है। हालांकि कुल कर्मचारियों को आचार संहिता के कारण प्रमोशन के लिए इंतजार करने का डर है। वहीं उप निदेशक खेल अजय अग्रवाल का कहना है कि पदोन्नति के पदों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। विभागीय रूटीन पदोन्नति की जा सकती है। सीधी भर्ती के पदों पर आचार संहिता से असर पड़ता है। जबकि विभाग में अधिकतर पदों पर पदोन्नति होनी है। एक डिप्टी डीएसओ को बनना है डीएसओ खेल विभाग में जिला खेल अधिकारी पद का पद भी पदोन्नति से भरा जाना है। वर्तमान में विभाग में एक जिला खेल अधिकारी पद के लिए ही प्रमोशन होना है, इसके लिए एक उप जिला खेल अधिकारी की डीपीसी होनी है। उप निदेशक अजय अग्रवाल की मानें तो डीएसओ के लिए लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही डीपीसी होती है। इसके लिए जल्द फाइल भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें