फोटो गैलरी

Hindi Newsसड़क में निर्माण सामग्री, तीन चोटिल

सड़क में निर्माण सामग्री, तीन चोटिल

सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण सामग्री न रखे जाने के निर्देशों के बाद इसका खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है। जिस कारण ऐसे स्थानों पर कई हादसे सामने आ चुके हैं। लेकिन लोगों की शिकायत के...

सड़क में निर्माण सामग्री, तीन चोटिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 Jan 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण सामग्री न रखे जाने के निर्देशों के बाद इसका खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है। जिस कारण ऐसे स्थानों पर कई हादसे सामने आ चुके हैं। लेकिन लोगों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने निर्माण सामग्री सड़कों पर रखने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अल्मोड़ा बाजार से धारानौला जाने के लिए करबला और पुलिस लाइन की ओर होकर जाना पड़ता है। इस मार्ग पर पुलिस लाइन के पास और अन्य स्थानों पर कई लोगों ने निर्माण सामग्री सड़कों पर रखी है। जिस कारण कई बार कई दोपहिया वाहन चालक इस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो चुके हैं।

दिलचस्प बात यह है कि ठीक पुलिस लाइन के पास बैंड में चार दिन से निर्माण सामग्री सड़क में डाल रखी है। दो दिन पहले रात में तीन बाइक सवार इससे चोटिल भी हो गए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के अधिकारियों से कई बार निर्माण सामग्री रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन इसके बाद भी यह समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। जिस कारण इन मार्गों पर सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ गई है। कोडसड़क में निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। पहले भी कई बार चालान किए जा चुके हैं। विवेक रायएस डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें