फोटो गैलरी

Hindi Newsचम्पावत में छात्र-छात्राओं को दी ऊर्जा संरक्षण की जानकारी

चम्पावत में छात्र-छात्राओं को दी ऊर्जा संरक्षण की जानकारी

राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को ऊर्जा के प्रति जागरूक भी किया। मुख्य अतिथि मुख्य...

चम्पावत में छात्र-छात्राओं को दी ऊर्जा संरक्षण की जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 22 Nov 2016 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को ऊर्जा के प्रति जागरूक भी किया। मुख्य अतिथि मुख्य कृषि अधिकारी ने ऊर्जा संरक्षण पर आधारित जानकारी बच्चों को दी।

उन्होंने कहा की विद्युत ऊर्जा का कम प्रयोग कर सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों को उपयोग में लाने से ही ऊर्जा संरक्षण हो सकता है। ऊर्जा के यह वैकल्पिक संसाधन सीमित हैं। परियोजना अधिकारी ओम कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा का लाभ हर सदस्य को उठाना चाहिए। उन्होंने घरों में बिजली के बल्बों का कम प्रयोग कर सीएफएल, एलईडी का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर आनन्द ओली, खीमानन्द पाण्डेय, जीवन चन्द्र, राजेश्वरी जुकरिया, दिनेश चन्द्र सूंठा, लता गड़ाकोटी,भारती पाण्डेय, कमल गहतोड़ी, जगदीश पुनेठा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें