फोटो गैलरी

Hindi Newsगरुड़ में आठ घंटे तक बिजली गुल, कारोबार प्रभावित

गरुड़ में आठ घंटे तक बिजली गुल, कारोबार प्रभावित

गरुड़ क्षेत्र में पिछले दो दिन से आठ घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिससे लघु उद्योग धंधे बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं। व्यापारियों में विभाग के खिलाफ तीव्र रोष है। उन्होंने व्यवस्था सुचारू...

गरुड़ में आठ घंटे तक बिजली गुल, कारोबार प्रभावित
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 19 Dec 2016 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गरुड़ क्षेत्र में पिछले दो दिन से आठ घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिससे लघु उद्योग धंधे बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं। व्यापारियों में विभाग के खिलाफ तीव्र रोष है। उन्होंने व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां बता दें मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2017 तक 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है, उसके बावजूद पिछले दो दिन से गरुड़ में सुबह दस बजे से बिजली गुल हो रही है। शाम पांच बजे बाद सुचारू हो रही है। लघु उद्योग चला रहे हेम पंत ने कहा कि उनकी मशीनें दो दिन से ठप हैं।

बिजली दिन में काटी जा रही है। बिजली विभाग के अफसरों को फोन करने पर वे सीधे मुंह बात भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद अब लघु उद्योगों पर बिजली की मार भी पड़ने लगी है, जिससे उनका व्यवसाय चौपट हो गया है। काम कर रहे तीस युवा बेरोजगार होने के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ में लघु उद्योग बैंकों पर आधारित हैं। लोन लेकर इकाई खड़ी की जाती है। बिजली की समस्या इस बीच बढ़ गई है, जिससे बैंक का लोन वापस करने में भी परेशानी होने लगी है। उन्होंने कहा कि गरुड़ क्षेत्र में दर्जन से अधिक लघु उद्योग सैकड़ों आटा चक्की और वैल्डर आदि शॉप में काम ठप हो गया है। लघु उद्योग चला रहे श्याम पांडे, दुकानदार सुंदर सिंह, गोपाल सिंह, तारा दत्त, मोहन सिंह आदि ने चेताया कि यदि बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर ईई भाष्करानंद पांडे ने बताया कि बिजली लाइन में काम चल रहा है, जिसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें