फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व मुख्यमंत्री ने शपथपत्र दाखिल कर बताई सरकारी बंगला खाली करने की तारीख

पूर्व मुख्यमंत्री ने शपथपत्र दाखिल कर बताई सरकारी बंगला खाली करने की तारीख

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने नैनीताल हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर कर 15 फरवरी के बाद सरकारी आवास खाली करने की जानकारी दी है। हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित...

पूर्व मुख्यमंत्री ने शपथपत्र दाखिल कर बताई सरकारी बंगला खाली करने की तारीख
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Dec 2016 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने नैनीताल हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर कर 15 फरवरी के बाद सरकारी आवास खाली करने की जानकारी दी है। हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी आवास खाली करवाने का आदेश दिया था। मामले में आज सुनवाई होगी।देहरादून की स्वयंसेवी संस्था रूलक के अवधेश कौशल की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जा रही सरकारी सुविधाओं पर रोक की मांग की गई थी। इस पर उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को सभी पूर्व सीएम को आवास खाली करने का नोटिस जारी करने को कहा था। सरकार ने 16 दिसंबर तक आवास खाली करने का नोटिस सभी पूर्व सीएम को भेज दिया था। इस बीच हाईकोर्ट ने आवास खाली कराने की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी थी। इस तारीख के बाद भी आवास खाली नहीं करने पर पुलिसबल के इस्तेमाल का निर्देश सरकार को दिया गया है।मंगलवार को मामले में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि वह पहले तय तारीख 16 दिसंबर तक का प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित किराये-देयकों का भुगतान चेक से कर चुके हैं। बहुगुणा ने यह भी बताया कि 15 फरवरी तक जो भी देयक सरकार बताएगी, उसका भी भुगतान कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें