फोटो गैलरी

Hindi Newsधरमघर के दारसिंग के हरु नाथ मंदिर में नवरात्र पूजा

धरमघर के दारसिंग के हरु नाथ मंदिर में नवरात्र पूजा

रसिंग के हरु नाथ मंदिर में नवरात्र पूजा का शुभारंभ हुआ। 11 दिन तक चलने वाले आयोजन में सुबह तथा शाम देव डंगरिये भक्तों की फरियाद सुनेंगे। इस दौरान सप्तशती का पाठ, भजन कीर्तन तथा चामुंडा देवी की पूजा...

धरमघर के दारसिंग के हरु नाथ मंदिर में नवरात्र पूजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रसिंग के हरु नाथ मंदिर में नवरात्र पूजा का शुभारंभ हुआ। 11 दिन तक चलने वाले आयोजन में सुबह तथा शाम देव डंगरिये भक्तों की फरियाद सुनेंगे। इस दौरान सप्तशती का पाठ, भजन कीर्तन तथा चामुंडा देवी की पूजा की जाएगी। नवरात्र पूजा का आयोजन ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से किया है। शुभारंभ पंडित टेक चंद्र पांडे, मोहन पांडे तथा बसंत पांडे ने पूजा अर्चना के साथ की। उन्होंने मंदिर में देवी सप्तशती का पाठ किया।

उन्होंने बताया कि 11 दिन तक चलने वाली पूजा में सुबह आठ तथा शाम सात बजे आरती की जाएगी, जिसके बाद देव दास पूजा का आरंभ करेंगे। देव डांगरिये अवतरित होकर लोगों की समस्याओं का दैवीय समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि पांचवे तथा आठवें दिन पूजा का विशेष आकर्षक हरिण व गंमू नामक राक्षस का वर्णन है। पूजा के दौरान भक्त भजन व कीर्तन का भी आयोजन करेंगे। पूजा का समापन भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें आसपास के गांवों से भी लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। पूजा के शुभारंभ पर ग्राम प्रधान दीवान सिंह, हीरा सिंह, कुंदन सिंह, मोहन सिंह, जगत सिंह, खुशाल सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें