फोटो गैलरी

Hindi Newsबच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया

बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया

सिनेमा, थियेटर, पेंटिंग पर हो रही चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों को विद्यालयों में प्रशिक्षकों की ओर से मानवीय संवेदनाओं को विकसित करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगवारी...

बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सिनेमा, थियेटर, पेंटिंग पर हो रही चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों को विद्यालयों में प्रशिक्षकों की ओर से मानवीय संवेदनाओं को विकसित करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगवारी के टीम प्रभारी कपिल शर्मा ने बाघ-बकरी खेल के माध्यम से थियेटर की प्रारम्भिक कौशल से अवगत कराया। उन्होंने खेल के माध्यम से बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षक संजय जोशी ने नेबर और गांव छोड़ब नाही, जंगल छोड़ब नाही फिल्में दिखायी। जहां नार्मन मेकलर की फिल्म नेबर विश्व शांति का संदेश देती है। वहीं गांव छोड़ब नाही जंगल छोड़ब नाही फिल्म में आदिवासी समाज के लोग अपनी जमीन, संस्कृति को बचाने को कर रहे संघर्ष को दिखाया गया। पेंटिंग वर्ग में कोलकाता से पहुंचे कल्लोल दास, शैली बर्मन ने एकीलिक शीट, फ्वायल पेपर पर कांच के बर्तनों व अन्य सामानों पर पेंटिंग की की जानकारी दी। दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता एमपी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह की ओर से की गई। इस दौरान राइका प्रधानाचार्य डॉ. एसपी मिश्रा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य केडी माथुर, नवेंदु मठपाल, नंदराम आर्य, बालकृष्ण, सुभाष गोला, एमडी वाजपेयी, हिमांशु मठपाल, महेश जोशी, अतुल बाबरा, धनंजय, जीत पाल कठैत, संदीप गिल, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें