फोटो गैलरी

Hindi Newsअस्कोट मल्लिकार्जुन महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

अस्कोट मल्लिकार्जुन महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

मल्लिकार्जुन महोत्सव में दर्पण कला मंच के कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया। महोत्सव की पहली रात दर्पण कला मंच और...

अस्कोट मल्लिकार्जुन महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 14 Nov 2016 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मल्लिकार्जुन महोत्सव में दर्पण कला मंच के कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया। महोत्सव की पहली रात दर्पण कला मंच और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में अपनी आकर्षक प्रस्तुति से चार चांद लगा दिए। दर्शक कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए बैठे रहे। महोत्सव समिति के सदस्य वीरजंग पाल ने बताया कि महोत्सव 13 नंवबर से 16 नवंबर तक चलेगा। कहा चार दिनी महोत्सव में स्थानीय के साथ ही प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में प्रतिदिन सुबह नौ बजे से स्कूली बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। आयोजन को सफल बनाने में महेश पाल, मनोज लुंठी, गोविंद रावत, तेज सिंह बिष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें