फोटो गैलरी

Hindi Newsछह के बाद पहाड़ों में भारी बर्फवारी की चेतावनी

छह के बाद पहाड़ों में भारी बर्फवारी की चेतावनी

हल्द्वानी। जनवरी के दूसरे सप्ताह की शुरुआत बारिफ और बर्फबारी के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने छह जनवरी से अगले 36 घंटे तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फवारी की चेतावनी जारी की है। सर्दी का मौसम शुरू...

छह के बाद पहाड़ों में भारी बर्फवारी की चेतावनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Jan 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। जनवरी के दूसरे सप्ताह की शुरुआत बारिफ और बर्फबारी के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने छह जनवरी से अगले 36 घंटे तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फवारी की चेतावनी जारी की है।

सर्दी का मौसम शुरू होने के बावजूद मौसम में गर्मी बनी हुई है। खासकर हल्द्वानी और इसके आसपास के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मगर अब छह जनवरी के बाद मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 5 जनवरी को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। 6 जनवरी के बाद 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश या बर्फवारी हो सकती है। मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की आशंका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें