फोटो गैलरी

Hindi Newsपिथौरागढ़ में बाल संरक्षण समिति की बैठक में उठी समस्याएं

पिथौरागढ़ में बाल संरक्षण समिति की बैठक में उठी समस्याएं

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में बाल समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में...

पिथौरागढ़ में बाल संरक्षण समिति की बैठक में उठी समस्याएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में बाल समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी डॉ रंजीत सिन्हा ने कहा कि जिले में बाल संरक्षण के क्षेत्र में गंभीरता के साथ कार्य किया जाना है। जिसके बाद इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। सिन्हा ने कहा कि बाल संरक्षण के कार्यों में किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति के सचिव एवं जिला समाज कल्याण विकासी अधिकारी पीबी सिंह ने कहा कि जिले में 0-19 वर्ष के बालक-बालिकाओं की संख्या 1094671 हैं। जिसमें से 103602 बालक और 91069 बालिकाएं है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु साह, चाइल्ड हेल्पलाइन की निदेशक रेनू ठाकुर, सदस्य लक्ष्मी जोशी, गिरधर सिंह, तिलक जोशी, मनोज नेगी, डीईओ बेसिक शौकत अली, नपा ईओ खीमानंद जोशी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें