फोटो गैलरी

Hindi Newsजम्मू-कश्मीर के छात्रों को दाखिले में छूट

जम्मू-कश्मीर के छात्रों को दाखिले में छूट

प्रदेश सरकार ने जम्मू और कश्मीर से संबंधित छात्रों को हरियाणा के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विशेष छूट देने का फैसला लिया है। जम्मू एवं कश्मीर के छात्रों को राष्ट्र की मुख्य...

जम्मू-कश्मीर के छात्रों को दाखिले में छूट
Fri, 02 Jun 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने जम्मू और कश्मीर से संबंधित छात्रों को हरियाणा के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विशेष छूट देने का फैसला लिया है। जम्मू एवं कश्मीर के छात्रों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने के लिए ये छूट दी जा रही है। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि न्यूनतम पात्रता कट ऑफ प्रतिशत में आवश्यकतानुसार 10 फीसदी तक की छूट दी जाएगी, वहीं छात्रों की सीटों में बढ़ोत्तरी क्षमता को पाठयक्रमानुसार पांच फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों में मेरिट कोटा के तहत कम से कम एक सीट आरक्षित होगी। इसके अलावा, नागरिक प्रमाणपत्र में भी छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर से संबंधित छात्रों के लिए प्रत्येक संस्थान में एक शिकायत निवारण सेल का गठन भी किया जाएगा। इस बाबत उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से भी सभी कॉलेजों व संस्थानों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें