फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवा अभियान से घटेगी महिला हिंसा

युवा अभियान से घटेगी महिला हिंसा

युवाओं में बढ़ रहे यौन अपराधों को रोकने के लिए अब युवाओं का ही सहारा लिया जाएगा, जिसके लिए हरियाणा पुलिस ने एक नई पहल की है। युवाओं में लिंग आधारित हिंसा को रोकने के प्रयास में, हरियाणा पुलिस ने यश...

युवा अभियान से घटेगी महिला हिंसा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 May 2017 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

युवाओं में बढ़ रहे यौन अपराधों को रोकने के लिए अब युवाओं का ही सहारा लिया जाएगा, जिसके लिए हरियाणा पुलिस ने एक नई पहल की है। युवाओं में लिंग आधारित हिंसा को रोकने के प्रयास में, हरियाणा पुलिस ने यश (यूथ अगेंस्ट सेक्सुअल हारसमेंट) यौन उत्पीड़न के खिलाफ युवा नामक एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने राज्य के युवाओं से यौन उत्पीड़न के खिलाफ ऑनलाइन मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया है। क्या है योजना :- पलवल पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने बताया कि हरियाणा पुलिस की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में तीन से 15 मई तक ऑनलाइन मुहिम यश से जोड़ने की शुरुआत की है। इसके लिए युवाओं को ेंँ'्रंस्रङ्म'्रूी२३ं३्रङ्मल्ल.्रल्ल वेबसाइट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यभर में पुलिस घर, सड़क और महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए एक व्यापक योजना पर काम कर रही है। जागरूकता अभियानों और कार्यक्रमों के माध्यम से मनोवृत्ति और व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए, चेतावनी और हेल्पलाइन संकेत, सीसीटीवी, सादा कपड़े और वर्दीधारी गश्त के माध्यम से काम कर रही है। संस्थाओं की ली जाएगी मदद : इस मुहिम से जुड़ने के लिए स्कूल, कॉलेज, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस स्वयंसेवक, राष्ट्रीय युवा कोर, राष्ट्रीय कैडेट कोर, हरियाणा कैडेट कोर, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, खेल, युवा और सांस्कृतिक क्लब, पत्रकार, एनजीओ तक पहुंचेंगे। उन्हें उपरोक्त वेबवाइट पर लॉग इन करके सदस्यता प्रपत्र भरकर कार्यक्रम के लिए पंजीकृत किया जाएगा। हर जिले से पांच हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा :आगामी 15 मई तक यह सदस्यता खुली होगी और हर जिले में 5000 उत्साही स्वयंसेवकों को लिया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाएगा कि वह चरित्रवान हो और युवाओं के सभी वगोंर् को साथ लेकर चलता हो। कार्यशाला में साझा किए जाएंगे युवाओं के विचार : सदस्यता अभियान समाप्त हो जाने के बाद प्रत्येक जिले में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला की पूर्व संध्या पर चिंतन करने के बाद युवाओं से यौन उत्पीड़न के रोकने के लिए राय ली जाएगी व उन्हें सुझाव भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में फेसबुक और ट्विटर पेज के माध्यम से भी मजबूत ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनाया जाएगा। --------------------------------------हरियाणा पुलिस की यह अच्छी पहल है। इससे निश्चित ही क्षेत्र में बढ़ रहे यौन अपराधों में कमी आएगी और क्षेत्र के युवा ही इसकी पहल करेंगे।सुलोचना गजराज, एसपी पलवल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें