साइबर सिटी के राजकीय महिला कॉलेज में 2520 सीटों पर छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। जिसमें सबसे ज्यादा बीए की करीब 900 सीटों पर छात्राओं का प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद बीएससी की 700 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में सीटों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, एमकॉम, बीसीए और एमसीए की पढ़ाई करायी जाएगी। जिसमें पास पाठ्यक्रमों के साथ आनर्स के भी शामिल हैं। छात्र अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिन्दी, इतिहास, और राजनीति विज्ञान में बीए आनर्स कर सकेंगे। इसके अलावा गणित, बॉटनी और जूलोजी से बीएससी आनर्स करने की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त एमए अंग्रेजी, म्यूजिक, भूगोल में और एमएससी कंप्यूटर साइंस में कर सकेंगे। इसके अलावा एमकॉम, एमसीए भी कॉलेज से होगी। दूसरी तरफ कॉलेज में दाखिले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद तय समय पर काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
अधिक छात्राओं को मिलेगा छात्रावास
कॉलेज में पिछले साल के मुकाबले अधिक छात्राओं को छात्रावास की सुविधा मिल सकेगी। निर्माणाधीन सरस्वती छात्रावास अगस्त-सितंबर तक तैयार हो जाएगा। जिसके बाद 200 अतिरिक्त छात्राएं यहां पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगी।
खुले में कक्षाओं से मिलेगी मुक्ति
पिछले साल तक कॉलेज में कमरों की कमी के कारण खुले में कक्षाएं लगानी पड़ रही थीं। लेकिन इसको दूर करने के लिए साइंस कैंपस बनाया गया है। जिसके बाद नए सत्र से छात्राओं को खुले में कक्षाओं से मुक्ति मिल सकेगी।
तीन साल पहले बीबीए हुई बंद
कॉलेज में तीन साल पहले तक बीबीए पाठ्यक्रम में भी पढ़ाई होती थी। तीन साल से बंद पड़ी पाठ्यक्रम की पढ़ाई इस साल भी शुरू नहीं हो पाएगी। छात्राओं ने कई बार बीबीए शुरू करने की मांग की है। लेकिन संसाधनों के अभाव में शुरू नहीं हो पा रही है।
-दाखिले को लेकर कॉलेज पूरी तरह से तैयार है। पिछले सालों के मुकाबले छात्राओं को बेहतर सुविधा और संसाधन मिलेंगे। जिससे पढ़ाई के स्तर में और बढ़ोतरी होगी।
-डॉ. सुशीला शर्मा, प्राचार्या (राजकीय महिला कॉलेज)
पाठ्यक्रम और सीटें
बीए- 600
बीए आनर्स- 300
बीकॉम (पास-आनर्स)- 580
बीएससी- 520
बीएससी आनर्स- 180
बीसीए-120
एमए-140
एमकॉम -60
एमएससी- 60
एमसीए- 60