फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवाओं को नौकरी के अवसर देगा रोजगार मेला

युवाओं को नौकरी के अवसर देगा रोजगार मेला

फ्लैग-आईटीआई सेक्टर-18 में 28 और 29 मई को रोजगार मेले का आयोजन, दूसरे क्षेत्रों के युवा भी भाग ले सकते हैं फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाताशहर के युवाओं को नौकरी के अवसर देने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण...

युवाओं को नौकरी के अवसर देगा रोजगार मेला
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 May 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्लैग-आईटीआई सेक्टर-18 में 28 और 29 मई को रोजगार मेले का आयोजन, दूसरे क्षेत्रों के युवा भी भाग ले सकते हैं फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाताशहर के युवाओं को नौकरी के अवसर देने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फरीदाबाद और राजकीय महिला आईटीआई सेक्टर-18 के सामूहिक प्रयासों से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसके तहत आईटीआई समेत विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को सीधे साक्षात्कार के जरिए तमाम पदों पर रोजगार का मौका मिलेगा। इसमें प्रदेश भर की सभी आईटीआई के छात्र भाग ले सकते हैं। आईटीआई की ओर से 28 और 29 मई को लगने वाले इस रोजगार मेले में कई युवाओं के नौकरी पाने का सपना पूरा होने की उम्मीद है। योजना के मुताबिक इसमें एक तरफ जहां आईटीआई कर चुके छात्रों को बेहतरीन कंपनियों से मिलवाने का प्रयास किया जाएगा, वहीं दूसरे क्षेत्र के युवाओं को भी विभिन्न कंपनियों के पदों पर चुने जाने का मौका दिया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए आवेदन नि:शुल्क होगा। सेक्टर-18 महिला आईटीआई में आयोजन होगा रोजगार मेले का आयोजन सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला आईटीआई में किया जाएगा। आईटीआई फरीदाबाद और राजकीय महिला आईटीआई सेक्टर-18 की ओर से लगने वाले इस मेले में यस सेंटर भी सहयोग देगा। सुबह दस से शाम चार बजे तक लगने वाले इस मेले में युवा सीधे आकर भाग ले सकते हैं। कंपनियों की जरूरत के आधार पर उन्हें नौकरी के अवसर मिलेंगे। दिल्ली-एनसीआर की करीब 30 कंपनियां भाग लेंगी यस सेंटर के हेड आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक मेले के लिए करीब 30 कंपनियों की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें फरीदाबाद सहित गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली की कंपनियां आएंगी। हेव्ल्स, सुपरकट इंजीनियरिंग वर्क्स, अमर उद्योग, हिन्दुस्तान ग्राफिक्स, यूरेका फोर्ब्स, मदरसन, सालधर कम्पोनेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये रहेगी प्रक्रियाइच्छुक छात्रों को 28 मई की सुबह कार्यक्रम स्थल पर रिज्यूम के साथ आकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं को कूपन दिए जाएंगे। क्षेत्र के हिसाब से युवा मेले में आई तमाम कंपनियों में मौजूदा पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसी के आधार पर युवाओं का चयन कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हर क्षेत्र के युवाओं के लिए अवसरआईटीआई फरीदाबाद के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज ब्रजेश मंगला ने बताया कि मेले में आईटीआई के अलावा भी स्नातक या व्यावसायिक कोर्स वाले युवाओं को मौका मिलेगा। टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, इलेक्ट्रॉनिक, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल, ड्राफ्टसमैन सिविल, पेंटर, फेब्रिकेशन, ब्यूटीशियन आदि क्षेत्रों में नौकरी के अवसर रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के युवाओं को बेहतर मौकागजेंद्र कुमार, प्रिंसिपल, आईटीआई फरीदाबाद: युवाओं को नौकरी के अवसर देने के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आईटीआई डिप्लोमा और डिग्री धारकों के अलावा स्नातक और 12वीं पास युवा भी भाग ले सकेंगे। फरीदाबाद के अलावा पलवल, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव के युवाओं के लिए नौकरी की बेहतर संभावनाएं हैं। सीधे साक्षात्कार के जरिए प्लेसमेंटसोनिका तक्षक, प्रिंसिपल, महिला आईटीआई : युवाओं की नौकरी की चाह को कंपनियों की जरूरत से जोड़ने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए शहर के युवाओं को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलने की पूरी उम्मीद है। छात्र कंपनियों में सीधे साक्षात्कार के जरिए प्लेसमेंट पा सकेंगे। नि:शुल्क मेले का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवा उठाएं यही कोशिश है। रोजगार मेले पर एक नजर02 दिवसीय रोजगार मेला लगेगा28-29 मई को होगा आयोजन10 से 4 बजे तक रहेगी समय अवधि30 करीब कंपनियां लेंगी हिस्सा26 सौ युवाओं के पहुंचने का है अनुमान15 से ज्यादा कोर्सों के लिए मिलेगा मौका12वीं पास युवा भी ले सकेंगे हिस्साशालिनी देवरानी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें