फोटो गैलरी

Hindi Newsधार्मिक स्थल का अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य रुकवाया

धार्मिक स्थल का अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य रुकवाया

गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की शिकायत पर पटौदी पुलिस ने बसई रोड पर धार्मिक स्थल का अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया। संबंधित विभाग की ओर आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है।...

धार्मिक स्थल का अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य रुकवाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की शिकायत पर पटौदी पुलिस ने बसई रोड पर धार्मिक स्थल का अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया। संबंधित विभाग की ओर आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हुडा ने बसई रोड पर अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थल को छह अप्रैल को ढहाया था। यह कार्रवाई सीएम सेल पर आई शिकायत के बाद की गई थी। एसडीई सर्वे की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि अब कुछ लोग हरित पट्टी पर दोबारा से धार्मिक स्थल बनाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आठ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत में महिलाएं भी शामिल हैं। पटौदी चौकी प्रभारी बिजेंद्र ने बताया कि अवैध निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। इसके आधार पर जल्द ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें