फोटो गैलरी

Hindi Newsनेत्र शिविर में 233 लोगों ने करायी जांच

नेत्र शिविर में 233 लोगों ने करायी जांच

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। सेक्टर-17ए स्थित महावीर इन्टरनेशनल विद्यालय में आयोजित शिविर में 233 बच्चों और उनके...

नेत्र शिविर में 233 लोगों ने करायी जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। सेक्टर-17ए स्थित महावीर इन्टरनेशनल विद्यालय में आयोजित शिविर में 233 बच्चों और उनके अभिभावकों ने जांच कराई, जबकि 200 मरीजों को मुफ्त में दवा दी गई। इसके अतिरिक्त 38 लोगों को नजर के चश्मे दिए गए। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल जैन ने कहा कि संस्थाओं को सबसे पहले कमजोर वर्ग के लोगों और असहायों के लिए कार्य करने चाहिए। इस दिशा में महावीर इंटरनेशनल संस्था के कार्य सराहनीय हैं। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अभय जैन, अशोक गोयल, मोती लाल वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें