फोटो गैलरी

Hindi Newsजुलाई में होगी पूरक परीक्षा

जुलाई में होगी पूरक परीक्षा

गुरुग्रामवरिष्ठ संवाददाताहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की पूरक परीक्षा का आयोजन जुलाई 2017 में होगा। इसके लिए परीक्षार्थी 25 मई से 13 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह...

जुलाई में होगी पूरक परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 May 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम

वरिष्ठ संवाददाता

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की पूरक परीक्षा का आयोजन जुलाई 2017 में होगा। इसके लिए परीक्षार्थी 25 मई से 13 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया के लिए स्वयं पाठी आवेदकों को 700 रुपये सामान्य शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ पंजीकरण 14 जून, 2017 से 18 जून, 2017 तक हो सकेगा।

इसी प्रकार 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 जून तक एवं 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 जून तक आवेदन किया जा सकेगा। बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहे तो इसके लिए भी निर्धारित शुल्क के साथ परिणाम घोषित होने के बीस दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें