फोटो गैलरी

Hindi Newsगुमला के रामपुर में एंथ्रेक्स से दो मरे

गुमला के रामपुर में एंथ्रेक्स से दो मरे

गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के रामपुर गांव में एंथ्रेक्स बीमारी से दो मई को सिरील सोरेंग और 17 मई को जेवियर सोरेंग की मौत हो चुकी है। अब भी एंथ्रेक्स से नौ ग्रामीण पीड़ित हैं। इसका खुलासा शनिवार को...

गुमला के रामपुर में एंथ्रेक्स से दो मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के रामपुर गांव में एंथ्रेक्स बीमारी से दो मई को सिरील सोरेंग और 17 मई को जेवियर सोरेंग की मौत हो चुकी है। अब भी एंथ्रेक्स से नौ ग्रामीण पीड़ित हैं। इसका खुलासा शनिवार को हुआ। पीड़ितों में दीप्ति सोरेंग, अनुराग सोरेंग, अनुरंजन सोरेंग, सरोज सोरेंग, सोमा लोहरा, दउरी शीमा सोरेंग शामिल हैं। दो पीड़ितों को इलाज के लिए परिजन सिमडेगा ले गए हैं। मृतक सिरिल सोरेंग की पत्नी सरोज सोरेंग ने बताया कि उसके पति ने मौत से चार दिन पहले मृत सुअर का मांस खाया था। वहीं मृतक जेवियर सोरेंग की पत्नी दाउरी शीमा सोरेंग ने बताया कि घटना से एक दिन पहले मरी बकरी का मांस खाया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही मेडिकल टीम के साथ रामपुर गांव पहुंच सभी पीड़ित लोगों का इलाज कर दवा दी। पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें