फोटो गैलरी

Hindi Newsनगर निगम ने देखा आधुनिक स्लाटर हाउस के लिए जमीन

नगर निगम ने देखा आधुनिक स्लाटर हाउस के लिए जमीन

हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्लाटर हाउस को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। कोर्ट याचिका दाखिल करने वाले ने नगर निगम की टीम को इलाहीबाग और नौसढ़ में स्लाटर हाउस बनाने को लेकर जमीन दिखाया। याचिका करने वाले नगर...

नगर निगम ने देखा आधुनिक स्लाटर हाउस के लिए जमीन
Thu, 25 May 2017 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्लाटर हाउस को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। कोर्ट याचिका दाखिल करने वाले ने नगर निगम की टीम को इलाहीबाग और नौसढ़ में स्लाटर हाउस बनाने को लेकर जमीन दिखाया। याचिका करने वाले नगर आयुक्त को जल्द जमीन के कागजात सौपेंगे।

अल कुरैश कल्याण समिति ने नगर निगम और प्रशासन की टीम के साथ कई जगहों पर स्लाटर हाउस के लिए जमीन देखी। इलाहीबाग बंधे के किनारे करीब 4 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर करीब-करीब सहमति बन गई है। याचिका करने वालों का कहना है कि मौके पर 78 डिसमिल जमीन है और आसपास आबादी नहीं है। बता दें कि 29 मई को नगर निगम प्रशासन को इलाहाबाद हाइकोर्ट में बताना है कि जमीन उपलब्ध होने के बाद कितने दिनों में आधुनिक स्लाटर हाउस तैयार हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें