फोटो गैलरी

Hindi Newsरूट बदलने की सूचना न मिलने पर ट्रेन से कूदे सैकड़ों यात्री, हंगामा

रूट बदलने की सूचना न मिलने पर ट्रेन से कूदे सैकड़ों यात्री, हंगामा

नई दिल्ली से जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन का सोमवार को रूट बदल जाने से देवरिया, सिवान और छपरा जाने वाले यात्री कैंट स्टेशन पर ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान कुछ यात्री चोटिल भी हो गए। यह ट्रेन देवरिया की...

रूट बदलने की सूचना न मिलने पर ट्रेन से कूदे सैकड़ों यात्री, हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 28 Nov 2016 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली से जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन का सोमवार को रूट बदल जाने से देवरिया, सिवान और छपरा जाने वाले यात्री कैंट स्टेशन पर ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान कुछ यात्री चोटिल भी हो गए। यह ट्रेन देवरिया की बजाए नरकिटयागंज की ओर डायवर्ट कर दी गई थी।

स्थिति बिगड़ते देख आरपीएफ ने चेनपूलिंग कराकर ट्रेन रुकवाई और किसी तरह से यात्रियों को संभाला। उधर कैंट पर उतरे सैकड़ों यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

यात्रियों का कहना था कि उन्हें रूट डायवर्ट होने की कोई जानकारी नहीं दी गई। उधर स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि ट्रैक पर कुछ काम चलने के कारण जलपाईगुड़ी को सिवान-छपरा जाने की बजाए नरकटियागंज के रास्ते भेजे जाने का निर्देश आया था। ट्रेन के जंक्शन पर आने के बाद 10 मिनट अतिरिक्त रोककर रूट बदले जाने की सूचना लगातार दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें