फोटो गैलरी

Hindi Newsमौसम ले रहा करवट , रविवार से हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम ले रहा करवट , रविवार से हो सकती है बूंदाबांदी

पश्चिमी यूपी में बने अपर एयर सर्कुलेशन का असर पूर्वांचल पर भी पड़ सकता है। इसके कारण रविवार और सोमवार को हल्की बूदाबांदी हो सकती है। इससे पारा भी लुढ़केगा।मौसम विशेषज्ञ केसी पाण्डेय ने बताया कि बीत...

मौसम ले रहा करवट , रविवार से हो सकती है बूंदाबांदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Mar 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी यूपी में बने अपर एयर सर्कुलेशन का असर पूर्वांचल पर भी पड़ सकता है। इसके कारण रविवार और सोमवार को हल्की बूदाबांदी हो सकती है। इससे पारा भी लुढ़केगा।

मौसम विशेषज्ञ केसी पाण्डेय ने बताया कि बीत चार दिनों से पश्चिमी यूपी में अपर एयर सर्कुलेशन बना हुआ है। इस असर रविवार से दिखेगा। बादलों की आमद होगी। शाम से बूदाबांदी हो सकती है। सोमवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

उधर शुक्रवार को दिनभर आसमान साफ रहा। सूरज की तपिश के कारण दिन में पारा 31 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। रात के तापमान में भी इजाफा हुआ। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहा।

तापमान

अधिकतम - 31.7 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम - 14.6 डिग्री सेल्सियस

सूर्योदय- 6.03 बजे

सूर्यास्त - 6.07 बजे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें