फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रक का टायर फटा, सात स्कूली बच्चे घायल

ट्रक का टायर फटा, सात स्कूली बच्चे घायल

बांसी कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को ट्रक का टायर फटने से सड़क के किनारे की गिट्टियां छिटक कर पास से गुजर रही स्कूली बच्चों से भरी आटो पर लग गई। आटो का शीशा टूट गया और उसमें सवार सात...

ट्रक का टायर फटा, सात स्कूली बच्चे घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Jan 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बांसी कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को ट्रक का टायर फटने से सड़क के किनारे की गिट्टियां छिटक कर पास से गुजर रही स्कूली बच्चों से भरी आटो पर लग गई। आटो का शीशा टूट गया और उसमें सवार सात बच्चे घायल हो गए।

बांसी पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब बस्ती की ओर से आ रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया। इसी समय एक स्कूल के बच्चे आटो से स्कूल जा रहे थे। टायर फटने से आसपास मौजूद गिट्टियां छटक कर बच्चों को लग गई। इससे आटो सवार सात छात्र घायल हो गए।

घायलों में बांसी क्षेत्र के कटसरया खुर्द निवासी छात्र आदर्श कुमार(कक्षा 4) व हर्ष कुमार(कक्षा 2) पुत्र दिलीप पाण्डेय, बैदौली खुर्द निवासी नितिन गौतम(यूकेजी) पुत्र जयशंकर, भावेश धर द्विवेदी (एलकेजी) पुत्र रमेश धर द्विवेदी निवासी बैदौली कला, सम्पूर्णानन्द मिश्र (कक्षा 4) पुत्र सुधीर मिश्र निवासी पटेल नगर, किशन शर्मा (एलकेजी) पुत्र रामकृपाल शर्मा निवासी खरचौला व एक अन्य छात्र शामिल हैं। इनका इलाज बांसी पीएचसी में चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें