फोटो गैलरी

Hindi Newsएटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रुपए उड़ाने वाले दो फ्रॉड धराए

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रुपए उड़ाने वाले दो फ्रॉड धराए

उचकागांव। दूसरे के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । दोनों की गिरफ्तारी मीरगंज थाने के बड़कागांव मोड़ के समीप से की गई। पुलिस के अनुसार ...

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रुपए उड़ाने वाले दो फ्रॉड धराए
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Jan 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

उचकागांव। दूसरे के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । दोनों की गिरफ्तारी मीरगंज थाने के बड़कागांव मोड़ के समीप से की गई। पुलिस के अनुसार दोनों बड़कागांव मोड़ स्थित एटीएम मशीन से किसी के पासवर्ड देखने की कोशिश कर रहे थे । इसी बीच कुछ लोगों ने देख लिया। बाद में दोनों को पकड़ कर लोगों ने धुनाई कर दी। फिर दोनों उच्चकों को पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार उचक्कों में कटेया थाने के धनौती गांव के बिन्देश्वरी प्रसाद व भीम वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने दोनों की जेब से विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड बरामद की है। थानेदार बीपी आलोक ने बताया कि पूछताछ में कई अहम बात की जानकारी मिली है। एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे उड़ाने की बात भी दोनों ने कबूल की है। एसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें