फोटो गैलरी

Hindi Newsजिले के वकील आज कोर्ट में नहीं करेंगे कामकाज

जिले के वकील आज कोर्ट में नहीं करेंगे कामकाज

गोपालगंज/भोरे । एक संवाददातासिविल कोर्ट गोपालगंज व अनुमंडलीय कोर्ट हथुआ से संबद्ध वकील शुक्रवार को कोर्ट में कामकाज नहीं करेंगे। एडवोकेट एक्ट में संशोधन के लिए विधि आयोग ने सरकार के पास जो अनुशंसा की...

जिले के वकील आज कोर्ट में नहीं करेंगे कामकाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Mar 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज/भोरे । एक संवाददातासिविल कोर्ट गोपालगंज व अनुमंडलीय कोर्ट हथुआ से संबद्ध वकील शुक्रवार को कोर्ट में कामकाज नहीं करेंगे। एडवोकेट एक्ट में संशोधन के लिए विधि आयोग ने सरकार के पास जो अनुशंसा की है उसी के विरोधस्वरूप वकीलों ने अपने आपको कामकाज से अलग रखने का निर्णय लिया है। जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रेमनाथ मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विधि आयोग की अनुशंसा अलोकतांत्रिक व वकीलों के खिलाफ है। यदि ये अनुशंसाएं कानून बन गईं तो वकीलों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश व बिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर एक दिन की हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें