फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षक बहाली को वीएम स्कूल में कल होगी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

शिक्षक बहाली को वीएम स्कूल में कल होगी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

पांचवें चरण के तहत जिले के हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन को लेकर शहर के वीएम स्कूल में 11 जनवरी को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। यहां विषयवार...

शिक्षक बहाली को वीएम स्कूल में कल होगी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 09 Jan 2017 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पांचवें चरण के तहत जिले के हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन को लेकर शहर के वीएम स्कूल में 11 जनवरी को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। यहां विषयवार अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षक अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों की छायाप्रति स्वअभिप्रमाणित कर फोल्डर में लाना होगा। साथ में जांच के लिए सभी मूल प्रमाणपत्र भी लाने होंगे। हाई व प्लस टू स्कूलों के अन्य विषयों के अलावा ललितकला, नृत्य व संगीत के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी की जाएगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के बीच 28 जनवरी से नियोजन पत्र निर्गत किए जाएंगे। बता दें कि, पूर्व में स्थगन के बाद दिसम्बर में फिर से पांचवें चरण का नियोजन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हुआ था। स्थगन से पहले मेधा सूची का अनुमोदन, मेधा सूची का प्रकाशन, मेधा सूची पर आपत्ति व आपत्तियों के निराकरण की गतिविधियां जिले में पूरी कर ली गई थीं। अब मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर नियोजन इकाई काउंसिलिंग की तैयारी में जुट गयी है। बहरहाल, लंबे इंतजार के बाद नए साल में अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने का सपना साकार होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें