फोटो गैलरी

Hindi Newsगोपालगंज में कृषि मेला फ्लॉप रहने से लक्ष्य रह गया अधूरा

गोपालगंज में कृषि मेला फ्लॉप रहने से लक्ष्य रह गया अधूरा

शहर स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में लगे जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के दूसरे दिन गुरुवार को भी काफी कम संख्या में किसान पहुंचे। मेले में लगे यंत्रों के स्टॉल ग्राहकों से खाली दिखे। इस वित्तीय...

गोपालगंज में कृषि मेला फ्लॉप रहने से लक्ष्य रह गया अधूरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में लगे जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के दूसरे दिन गुरुवार को भी काफी कम संख्या में किसान पहुंचे। मेले में लगे यंत्रों के स्टॉल ग्राहकों से खाली दिखे। इस वित्तीय वर्ष का यह अंतिम कृषि मेला लगा था। लेकिन मेला पूरी तरह फ्लॉप रहा। दो दिन तक चले मेले में काफी कम संख्या में यंत्रों की बिक्री हुई। इससे जिला कृषि विभाग इस चालू वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकीकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका। सूत्रों के अनुसार सरकार ने जिला कृषि विभाग को यंत्र की बिक्री का जो लक्ष्य दिया था उसके करीब 60 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा किया जा सका। मालूम हो कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना वर्ष 2016-17 में जिला कृषि विभाग द्वारा जिले के 14 प्रखंडों के सैकड़ों किसानों ने विभिन्न प्रकार के करीब 1000 यंत्रों की खरीदारी की है जिसका मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपए है। इन्हीं यंत्रों की खरीद पर किसानों को अनुदान दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के बीएओ व समन्वयकों को उनके क्षेत्र के निर्धारित लक्ष्य को शत- प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया था। कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व समन्वयकों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। मौके पर सुधीर कुमार वर्मा, दीनानाथ बैठा व विजय कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें