फोटो गैलरी

Hindi Newsदेवघर की टीम बनी गोल्ड कप की चैंम्पियन

देवघर की टीम बनी गोल्ड कप की चैंम्पियन

देवघर टीम रविवार को बरौली गोल्ड कप की चैंपियन बनी है। स्थानीय स्टेडियम में फाइनल मैच में देवघर की टीम ने वीरगंज नेपाल की टीम को 1-0 के अंतर से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के 90 वें मिनट के दौरान...

देवघर की टीम बनी गोल्ड कप की चैंम्पियन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Feb 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

देवघर टीम रविवार को बरौली गोल्ड कप की चैंपियन बनी है। स्थानीय स्टेडियम में फाइनल मैच में देवघर की टीम ने वीरगंज नेपाल की टीम को 1-0 के अंतर से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के 90 वें मिनट के दौरान दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया । बाद में टूर्नामेंट कमेटी के आदेश पर 12-12 मिनट का समय बढ़ाया गया। इसमें दूसरे ही मिनट पर देवघर टीम के खिलाड़ी मोदी ने पहला गोल दागकर टीम को बढत दिला दी। इसके बाद नेपाल वीरगंज के खिलाड़ी गोल करने को लेकर कई प्रयास किये,लेकिन सफलता नहीं मिली। मैंच में मुख्य रेफरी की भूमिका मो. सलाम, सहायक रेफरी रामरक्षा यादव,विनय कुमार विनय व सुनील कुमार थे। आयोजक व गणमान्य लोगों ने विजेता व उपविजेता टीम को कप व बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। मौके पर बीडीओ कुमार प्रशांत,थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,पूर्व जिला पार्षद राजू सिंह,सुरेन्द्र महान,जदयू के जिला प्रवक्ता फैज अहमद,टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अमिताभ यादव,प्रशात पांडेय,आदित्य पांडेय,राजेश तिवारी, अनूप चौबे,पूर्व एमएलए प्रत्याशी बाबूजान अहमद उर्फ जैन भाई, सुभाष पटेल, मेहंदी हसन,रमेश गुप्ता,उपेन्द्र यादव,रवि कुमार आदि थे। इससे पहले फाइनल मैच का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम से हुआ। ढोल-ताशे,बैंड-बाजे सहित पटाखे फोड़कर फाइनल मुकाबले की शुरूआत की गई । ----------------------------- विजेता टीम के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न देवघर टीम के खिलाड़ियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया । टीम के कप्तान ने जब कप हाथ में लिया तो खिलाड़ियों ने जोरदार तालियां बजाईं । इसके बाद सभी खिलाडी कप को लेकर झूमने लगे । वैसे उपविजेता टीम के कप्तान को भी कप दिया गया व उस टीम के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया,लेकिन हार को लेकर उपविजेता टीम के खिलाड़ियों में मायूसी दिखी । --------------------------- हिन्दुस्तान को फिर मिला बेस्ट कवरेज का खिताब गोल्ड कप टूर्नामेंट में खेले गये मुकाबलों के बेहतरीन कवरेज को लेकर कमेटी के अधिकारियों,सदस्यों व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि व गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के पहले आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार को बेस्ट कवरेज का अवार्ड देकर सम्मानित किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें