फोटो गैलरी

Hindi Newsबरौली में बंदरों का आतंक,50 से ज्यादा लोगों को काटा

बरौली में बंदरों का आतंक,50 से ज्यादा लोगों को काटा

बरौली एवं आसपास के गांवों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है । अब तक अलग-अलग गांवों में बंदरों ने करीब 50 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है । वहीं उत्पाती बंदर खेतों में लगी सब्जी व आम व लीची की...

बरौली में बंदरों का आतंक,50 से ज्यादा लोगों को काटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Apr 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बरौली एवं आसपास के गांवों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है । अब तक अलग-अलग गांवों में बंदरों ने करीब 50 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है । वहीं उत्पाती बंदर खेतों में लगी सब्जी व आम व लीची की फसलों बर्बाद कर रहे हैं। आलम यह है कि लोगों का बंदरों के भय से घर से निकलना मुहाल हो चुका है। अभी गेहूं की कटनी व दौनी चल रही है। किसान जब खेत-खलिहानों में पहुंचते हैं तो बंदरों का झुंड हमला कर उन्हें जख्मी कर देता है। महम्मदपुर मटियारा में लोग बंदरों के आतंक से घरों में कैद रहने को विवश हैं। ग्रामीण सचिन सिंह एवं सत्येन्द्र चौरसिया ने बताया कि अब तक बंदर मजिस्टर चौरसिया,नीतीश कुमार,गंगा विशुन यादव,मंशी भगत समेत एक दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर चुका है। कई लोगों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है । छात्र नेता सचिन सिंह ने कहा कि इस संबंध में वनकर्मियों को सूचना दिए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।राह चलते लोगों के काट रहा बंदरनगर पंचायत के मलिकाना गांव में भी इन दिनों बंदर का आतंक बढ गया है । गांव की अनुष्का कुमारी ने बताया कि इलाके में राह चलते लोगों को बंदर काट रहा है । तीन दिन पहले उन्हें राह पर काट कर जख्मी कर दिया । गांव के बच्चे स्कूल जाने से भय खा रहे हैं । नगर क्षेत्र में भी बंदरों का आतंकनगर क्षेत्र के किसान बंदरों के आतंक से तबाह हैं । बंदर दिन में सब्जी के फसल को बर्बाद कर रहे हैं । आम व लीची के टिकोले को अपना निशाना बना रहे हैं । बाइक सवार को देखते ही बंदर हमला कर दे रहा है। वर्जनबंदरों के आतंक के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी है । इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें