फोटो गैलरी

Hindi Newsगोली चलने के मामले में भाजपा नेता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोली चलने के मामले में भाजपा नेता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाता। वन मॉल के हैंड्स ऑफ गोल्डन स्पा में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भाजपा नेता प्रवीण नागर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पीड़ित ने तहरीर में भाजपा के...

गोली चलने के मामले में भाजपा नेता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Fri, 02 Jun 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददातावन मॉल के हैंडस ऑफ गोल्डन स्पा में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भाजपा नेता प्रवीण नागर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पीड़ित ने तहरीर में भाजपा के इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष नवनीत मित्तल का भी नाम लिखा था मगर पुलिस ने प्रवीण नागर और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित मिथुन बंसल की तहरीर पर कनावनी के रहने वाले प्रवीण नागर और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की है। प्रवीण नागर को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। दोनों अज्ञात आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। बुधवार शाम को स्पा सेंटर में घुसकर दो बदमाशों ने दो गोली चलाई थीं। दोनों गोली काउंटर को चीरते हुए दीवार में लगी थीं। इस दौरान काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने झुककर अपनी जान बचाई थी। मुझे और नवनीत मित्तल को चलाना है, स्पा खाली कर दो पीड़ित मिथुन बंसल ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके सेंटर पर एक युवक आया और पूछा कि जोगिंदर प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय यही है क्या। इतना पूछ कर वह चला गया। थोड़ी देर बाद दो युवक आए और उनके काउंटर पर गोली चला दी। उन्होंने सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दी। साथ ही पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले कनावनी में रहने वाले भाजपा नेता प्रवीण नागर ने धमकी दी थी कि स्पा खाली कर दो, ये उसे और इंदिरापुरम भाजपा मंडल नवनीत मित्तल को चलाना है। उसके बाद प्रवीण नागर ने फोन पर भी धमकी दी थी कि सेंटर खाली कर दो, नहीं तो गोली चल सकती है।फोन रिकार्डिंग वायरल हुई बृहस्पतिवार रात एक कॉल रिकार्डिंग वायरल हो रही है। रिकार्डिंग में स्पा सेंटर संचालक को कोई धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि धमकाने वाले व्यक्ति की आवाज प्रवीण नागर की है। इसमें वह नवनीत मित्तल के हित और नगर निगम चुनाव में अपने अस्तित्व को लेकर धमकी दे रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें