फोटो गैलरी

Hindi Newsअगले सप्ताह से ऑनलाइन जांचें वायु प्रदूषण का स्तर

अगले सप्ताह से ऑनलाइन जांचें वायु प्रदूषण का स्तर

गाजियाबाद के लोग अगले सप्ताह से वायु प्रदूषण का स्तर ऑनलाइन जांच सकेंगे। इसके लिए वसुंधरा सेक्टर-16 के उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय में स्वचालित वायु...

अगले सप्ताह से ऑनलाइन जांचें वायु प्रदूषण का स्तर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 04 Mar 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद के लोग अगले सप्ताह से वायु प्रदूषण का स्तर ऑनलाइन जांच सकेंगे। इसके लिए वसुंधरा सेक्टर-16 के उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय में स्वचालित वायु गुणवत्ता केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसकी मदद से हर 15 मिनट पर वायु की गुणवत्ता पता चल जाएगी और ऑनलाइन अपडेट भी हो जाएगी। वसुंधरा सेक्टर-16 के यूपीपीसीबी कार्यालय में 1.50 करोड़ की लागत से स्वचलित वायु गुणवत्ता केंद्र का काम अंतिम चरण में है। आगामी सप्ताह से लोगों को वायु प्रदूषण की ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी। अब तक लोगों को वायु प्रदूषण की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि कार्यालय में स्थापित स्वचालित वायु गुणवत्ता केंद्र से पीएम-10, पीएम-2.5, सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजिन, अमोनिया, टोलूएन्स के स्तर की जानकारी मिलेगी। इस सिस्टम के जरिए वायु की आर्द्रता, तीव्रता और दिशा की भी जानकारी मिलेगी। डिस्प्ले से प्रदूषण स्तर की जानकारी मिलेगीवसुंधरा सेक्टर-16 के प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय परिसर में प्रदूषण का स्तर बताने के लिए एक डस्प्ले लगाया जाएगा, जिसपर प्रदूषण स्तर की जानकारी मिलेगी। डिस्प्ले के जरिए लोग 24 घंटे वायु प्रदूषण का स्तर जान सकेंगे। पारसनाथ ने बताया कि आगामी 15 दिनों में डिस्प्ले लगाने का काम शुरू हो जाएगा। दिवाली पर लोगों ने की थी मांगदिवाली में मानकों से 10 गुणा अधिक वायु प्रदूषण बढ़ने पर वसुंधरा के लोगों ने दिल्ली के तर्ज पर ऑनलाइन वायु प्रदूषण की जानकारी के लिए मांग उठाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए यूपीपीसीबी ने स्वचालित वायु गुणवत्ता केंद्र की स्थापना की है।अप्रैल से नोटिस जारी होगासाहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में होली के बाद सर्वे का काम शुरू होगा। मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण विभाग नोटिस जारी करेगा। फिर भी मानक का उल्लंघन होता है तो प्रदूषण विभाग सख्त कार्रवाई करेगी। कंस्ट्रक्शन साइट पर नजर रहेगीप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कंस्ट्रक्शन साइट पर भी विभाग की नजर है। साइट पर अधिक धूल उड़ने से भी वायु प्रदूषण में इजाफा होता है। जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल उड़ती दिखेगी, वहां विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। वायु प्रदूषण आंकड़ा(मानक : माइक्रो ग्राम प्रतिघन मीटर में, पीएम10-100, एसओ2- 80, एनओ2- 80)स्थान पीएम-10 एसओ-2 एनओ-2 साहिबाबाद 316 24 39 गाजियाबाद 262 23 38 (यूपीपीसीबी साइट पर दिए गए जनवरी-2017 के आंकड़े )--पहली बार बोर्ड की ओर से वायु प्रदूषण की ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी। इसके लिए कार्य अंतिम चरण में है। आगामी सप्ताह में लोग ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।पारसनाथ, आरएम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वसुंधरा-सेक्टर-16

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें