फोटो गैलरी

Hindi Newsफीस वृद्धि को लेकर टीएचए के दो स्कूल में हंगामा

फीस वृद्धि को लेकर टीएचए के दो स्कूल में हंगामा

ट्रांस हिंडन। संवाददाताफीस वृद्धि को लेकर गुरुवार को वसुंधरा के डीपीएसजी व वैशाली सनवैली इंटरनेशन स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया। अभिभावकों ने 21.49 फीसदी फीस बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए स्कूल...

फीस वृद्धि को लेकर टीएचए के दो स्कूल में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 13 Apr 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददाताफीस वृद्धि को लेकर गुरुवार को वसुंधरा के डीपीएसजी व वैशाली सनवैली इंटरनेशन स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया। अभिभावकों ने 21.49 फीसदी फीस बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं स्कूल प्रबंधन ट्रांसपोर्ट सुविधा से अलग साढ़े 16 फीसदी फीस बढ़ाने की बात कह रहा है। गुरुवार की सुबह आठ बजे वसुंधरा के डीपीएसजी में अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि स्कूल प्रबंधक ने स्कूल फीस, वार्षिक शुल्क और विकास शुल्क समेत सुविधा के लिए 21.49 फीसदी फीस बढ़ोतरी की है। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इसे झेलने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं। हालांकि अभिभावकों ने एसोसिएशन के पदादिाधिकारियों के साथ मिलकर प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ऐसे में उन्होंने गुरुवार को स्कूल गेट के पास बैठकर सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और प्रबंधन और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ नारे भी लगाए। गुस्साए लोगों ने फीस बढ़ोतरी में राहत न देने तक इस सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल धर्मेंद्र गोयल का कहना है कि हर बार की तरफ इस साल साढ़े 16 फीसदी फीस बढ़ाई गई है। ट्रांसपोर्ट सुविधा इससे अलग है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट में पिछले तीन साल से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। प्रबंधन के पास सातवें-पे कमीशन की सिफारिश आ गई है। उस स्थिति में फीस बढ़ोतरी हुई है। इसके बारे में भी अभिभावकों को पहले ही बता दिया गया था। वहीं अभिभावकों को राहत देने के लिए स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा की 15 अप्रैल की अंतिम तिथि को 22 अप्रैल कर दिया है। ---- प्राइवेट स्कूल की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शासन स्तर से काम चल रहा है। स्कूल प्रबंधन क्या सुविधा दे रहा है, ये देखना होगा। एनओसी में जिन बातों का जिक्र है, उनको लेकर अभिभावक और प्रबंधन के बीच बात होनी चाहिए। राज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस)----विकास शुल्क के नाम पर फीस बढ़ोतरी वैशाली सेक्टर-एक में सनवैली इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन से फीस में राहत की मांग की। यहां पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावक के बीच पहले बैठक हुई थी। इसके बाद भी प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया। स्कूल में वार्षिक और विकास शुल्क के नाम पर फीस में बढ़ोतरी कर दी है। गुरुवार को गुस्साए अभिभावकों सनवैली स्कूल में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें