फोटो गैलरी

Hindi Newsनाला ओवरफ्लो से मुख्य सड़क पर भरा पानी, राहगीर परेशान

नाला ओवरफ्लो से मुख्य सड़क पर भरा पानी, राहगीर परेशान

-सुबह व शाम घंटों लगता है जामट्रांस हिंडन। संवाददाताशालीमार गार्डन के शिव चौक के पास नाला ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। शालीमार गार्डन से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को जाम की...

नाला ओवरफ्लो से मुख्य सड़क पर भरा पानी, राहगीर परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

-सुबह व शाम घंटों लगता है जामट्रांस हिंडन। संवाददाताशालीमार गार्डन के शिव चौक के पास नाला ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। शालीमार गार्डन से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शालीमार गार्डन के शिव चौक के पास पिछले तीन दिनों से नाला ओवरफ्लो हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 से गुजरने वाले नाले की सफाई नहीं हुई है। कई स्थानों पर नाला चौक हो रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं नगर निगम कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर चले जाते हैं। निवासी सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि राजेंद्र नगर व शालीमार गार्डन के लोग दिल्ली जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। नाले का पानी सड़कों पर आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। शिव चौक के पास एक से डेढ़ फुट तक गड्ढे हो गए हैं। अगर जल्द ही नाले की सफाई नहीं की गई तो आने वाले समय में सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाएगा।क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से जलापूर्ति बाधितविक्रम एंक्लेव में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले सात दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है। विक्रम एंक्लेव में कई स्थानों पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। लंबे से पाइप लाइन को बदला नहीं जा सका है। ऐसे में पुराने पेयजल लाइन जवाब दे चुके हैं। इस समस्या को लेकर जलकल विभाग में कई बार शिकायत की है। लेकिन विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गर्मी का मौसम आ चुका है। अगर यही हाल रहा तो मई व जून में जलसंकट गहरा सकता है। जलकल अभर अभियंता डीके सत्संगी ने बताया कि शिकायत पर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। आगामी एक सप्ताह में सभी लीकेज लाइन को सही करा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें