फोटो गैलरी

Hindi Newsलाजपत नगर में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य शुरू

लाजपत नगर में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य शुरू

-बच्चों व बुजुर्गों को मिलेगा लाभट्रांस हिंडन। शमसे आलमलाजपत नगर में बहुउद्देश्यीय भवन बनेगा। भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 200 गज क्षेत्रफल में बन रहे इस भवन में बुजुर्गों व बच्चों को...

लाजपत नगर में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Mar 2017 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

-बच्चों व बुजुर्गों को मिलेगा लाभट्रांस हिंडन। शमसे आलमलाजपत नगर में बहुउद्देश्यीय भवन बनेगा। भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 200 गज क्षेत्रफल में बन रहे इस भवन में बुजुर्गों व बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलों समेत पढ़ने का भी मौका मिलेगा। अप्रैल से यहां के निवासी इस भवन का लाभ उठा सकेंगे। लाजपत नगर निवासियों की ओर से बहुउद्देश्यीय भवन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिस पर नगर निगम ने मुहर लगाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। लोगों की मानें तो लाजपत नगर में एक सामुदायिक भवन है। लेकिन इमारत जर्जर होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल रहा है। शादी व अन्य कार्यक्रमों के लिए बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल या फॉर्म हाउस का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में बुकिंग के लिए उन्हें मोटी रकम देनी पड़ती है। बहुउद्देश्यीय इमारत का निर्माण हो जाने से निशुल्क लाभ ले सकते हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि भवन निर्माण के बाद बच्चों व बुजुर्गों के लिए मनोरंजन के लिए खास इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए आरडब्ल्यूए की ओर से कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों के लिए इंडोर गेम और लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलेगी। यहां बच्चों के साथ बुजुर्ग भी खेल का लुत्फ उठा सकेंगे । इसके लिए कैरम, लूडो, शतरंज, वीडियो गेम के अलावा अन्य खेलों की व्यवस्था की जाएगी।भवन में होगी पुस्तकालय सुविधा नगर निगम व आरडब्ल्यूए की सहयोग से इस भवन में पुस्तकालय खोला जाएगा। इसके लिए आरडब्ल्यूए ने किताबों का संकलन करना शुरू कर दिया है। लोगों से पुरानी किताबें दान करने के लिए अपील की जा रही है।शौचालय व स्नान घर का होगा निर्माणबहुउद्देश्यीय भवन में शौचालय व स्नान घर का भी निर्माण होगा। कार्यक्रम आने वाले लोगों को शौच के लिए दिक्कत न हो इसके लिए इमारत के अंदर ही ये सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के लिए बुकिंग निशुल्कसामाजिक संस्था व बच्चों को कार्यक्रम के लिए कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा। निशुल्क सुविधा होने से बच्चों का रुझान विभिन्न कार्यक्रमों की ओर बढ़ेगा। वहीं सामाजिक संस्था भी इस इमारत की सुविधा निशुल्क ले सकते हैं।डिस्पेंसरी का होगा निर्माणबहुउद्देश्यीय इमारत के साथ एक डिस्पेंसरी का भी निर्माण कार्य किया जाना है। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। वर्क ऑर्डर मिलने के बाद मई से डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डिस्पेंसरी के निर्माण से प्राथमिक चिकित्सा का लाभ लोगों को निशुल्क मिलेगा।गंदगी से लोगों को मिलेगी राहतलाजपत नगर के लोगों को जल्द ही गंदगी से राहत मिलेगी। नगर निगम ने कूड़ेघर के लिए जगह चिन्हित कर ली है। जल्द ही नगर निगम की ओर से कूड़ेघर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि लाजपत नगर में एक भी कूड़ाघर नहीं है। ऐसे में हर तरफ कूड़े का ढेर लगा रहता है।वर्जनलोगों की मांग पर बहुउद्देश्यीय इमारत का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू करा दिया है। इसका लोग निशुल्क लाभ ले सकते हैं। अप्रैल से आमजन इसका लाभ ले सकते हैं।संजय गंगवार, अवर अभियंता, नगर निगम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें