फोटो गैलरी

Hindi Newsआमस के दो प्रधानाध्यापक सस्पेंड

आमस के दो प्रधानाध्यापक सस्पेंड

शेरघाटी। जीविका की महिलाओं के निरीक्षण के बाद आमस प्रखंड के दो प्रधानाध्यापकों को निलम्बित कर दिया गया है। सीएम के गया दौरे के पूर्व शिक्षा विभाग के अफसर की इस कार्रवाई से यहां शिक्षकों में हड़कम्प मच...

आमस के दो प्रधानाध्यापक सस्पेंड
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Dec 2016 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी। जीविका की महिलाओं के निरीक्षण के बाद आमस प्रखंड के दो प्रधानाध्यापकों को निलम्बित कर दिया गया है। सीएम के गया दौरे के पूर्व शिक्षा विभाग के अफसर की इस कार्रवाई से यहां शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है। गया के डीपीओ (स्थापना) प्रियनंदन प्रसाद की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में प्राइमरी विद्यालय दरना के प्रभारी हेडमास्टर जाहिद नसीम के अलावा रमुआचक मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ख्वाजा ए.जमा को निलम्बित करते हुए दोनों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है। आदेश के मुताबिक दोनों शिक्षकों का निलम्बन अवधि में मुख्यालय क्रमश: बाराचट्टी और डोभी बनाया गया है। निलम्बन की यह कार्रवाई आमस के बीईओ राजेंद्र राम की रिपोर्ट पर की गई है। जिसमें कहा गया था कि जीविका की महिलाओं के निरीक्षण के बाद सामने आई गड़बड़ियों के बारे में स्पष्टीकरण पूछे जाने पर दोनों शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया। निलंबित प्रधानध्यापक पर अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने, मिड डे मील बंद होना और विद्यालय में अनियमितता बरते जाने का आरोप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें