फोटो गैलरी

Hindi Newsआठ दिसंबर को चट्टान में कराया जाएगा दूसरा ब्लास्ट

आठ दिसंबर को चट्टान में कराया जाएगा दूसरा ब्लास्ट

शाहमीरतक्या दुर्गास्थान पहाड़ी से लुढ़कने की आशंका वाले चट्टान में आठ दिसंबर को दूसरा ब्लास्ट कराया जाएगा। गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने चट्टान विस्फोट की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों...

आठ दिसंबर को चट्टान में कराया जाएगा दूसरा ब्लास्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहमीरतक्या दुर्गास्थान पहाड़ी से लुढ़कने की आशंका वाले चट्टान में आठ दिसंबर को दूसरा ब्लास्ट कराया जाएगा। गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने चट्टान विस्फोट की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि दूसरे ब्लास्ट के लिए चट्टान में कुल 73 छेद किए जाने हैं। इसके लिए गुरुवार रात से ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही पहले ब्लास्ट के दौरान जमा हुए मलबे को हटाने का काम भी चलता रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि छह दिसंबर तक तार की जाली का घेरा लगा दिया जाएगा। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पत्थर तोड़ने के लिए लगाए गए एक ड्रिलिंग मशीन और एक कंपे्रशर के सथान पर दो ड्रिलिंग मशीन और दो कंप्रेशन लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने रात में भी काम जारी रखने को कहा। ब्लास्ट से पहले निकट के घरों को खाली कराने के लिए एसडीओ को कहा गया। डीआईजी ने ब्लास्टिंग के दौरान पूरे इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की बात कही। समीक्षा के दौरान एसएसपी, एसडीओ के अलावा चट्टान तोड़ने से संबंधित विभाग और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें