फोटो गैलरी

Hindi Newsशेरघाटी के चार मिनी बैंकों से पैसों की जमा निकासी बंद

शेरघाटी के चार मिनी बैंकों से पैसों की जमा निकासी बंद

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से सम्बद्ध शेरघाटी प्रखंड के चार सीएसपी (मिनी बैंक) से खाताधारी ग्राहकों के पैसे की जमा-निकासी का काम बंद है। बताया जाता है कि ऐसे सीएसपी से करीब बारह हजार खाताधारी सम्बद्ध...

शेरघाटी के चार मिनी बैंकों से पैसों की जमा निकासी बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से सम्बद्ध शेरघाटी प्रखंड के चार सीएसपी (मिनी बैंक) से खाताधारी ग्राहकों के पैसे की जमा-निकासी का काम बंद है। बताया जाता है कि ऐसे सीएसपी से करीब बारह हजार खाताधारी सम्बद्ध हैं, प्रभावित होने वाले खाताधारियों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है।प्रखंड के चांपी स्थित सीएसपी के संचालक शशिभूषण ने बताया कि पिछले महीने की क्रमश:16 और 23 तारीख को ही सभी सीएसपी के संचालन को सेवा प्रदाता कम्पनी ने बंद कर दिया गया था। शेरघाटी में एमबीजीबी के सभी चार सीएसपी का संचालन पार्श प्रोग्रेसिव ट्रस्ट नामक कम्पनी के जिम्मे है। बताया जाता है कि 31 मार्च तक सभी ग्राहकों के खाते से उनके आधार नम्बर को अनिवार्य रूप से जोड़ दिए जाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए सीएसपी संचालक गांव-टोले में घूम कर आधार नम्बर की कॉपियां इकट्ठा कर रहे हैं। इस बीच सीएसपी से पैसे की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। प्रखंड के फजलाहा गांव में स्थित सीएसपी से बड़ी संख्या में पेंशन पाने वाले ग्रामीणों के भी खाते जुड़े हैं। पूर्व में नोटबंदी के कारण कैश की कमी से लाचार लोगों को पैसे नहीं मिले, अब ट्रांजैक्शन रोके जाने के कारण उन्हें मुश्किलें हो रही हैं। कचौड़ी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने यह शिकायत की है। इधर एमबीजीबी के शेरघाटी स्थित प्रबंधक सुरेश कुमार कहते हैं कि सीएसपी के खाताधारक अगर बैंक में आ रहे हैं, तो उन्हें पैसे का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में यह परेशानी हल हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें