फोटो गैलरी

Hindi Newsओटीए गया से 149 कैडेट्स ऑफिसर कमीशन प्राप्त करेंगे

ओटीए गया से 149 कैडेट्स ऑफिसर कमीशन प्राप्त करेंगे

विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेते हैं कैडेट्स अवार्ड समारोह में मेजर जनरल वीजी रामाकृष्णन ने कहाओवर ऑल बेस्ट चैंपियन अवार्ड से सम्मानित हुए शिवम सिंह स्पोर्ट्स, ड्रील, फायरिंग, फिजिकल...

ओटीए गया से 149 कैडेट्स ऑफिसर कमीशन प्राप्त करेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेते हैं कैडेट्स

अवार्ड समारोह में मेजर जनरल वीजी रामाकृष्णन ने कहा

ओवर ऑल बेस्ट चैंपियन अवार्ड से सम्मानित हुए शिवम सिंह

स्पोर्ट्स, ड्रील, फायरिंग, फिजिकल एक्टिविटी, गेम्स, पीटी आदि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन से अधिक कैडेट्स हुए सम्मानित

विषम परिस्थितियों में भी जो अपने को उसके अनुकूल बना लेता है, सफलता उसके ही कदम चुमती है। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। जिंदगी में हर समय किसी न किसी प्रकार की प्रतिस्पर्द्धा रहती है। आपका प्रयास ऐसा होना चाहिए कि आप बेहतर कर सकें।

यह बातें बुधवार को मेजर जनरल वीजी रामाकृष्णन ने ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) में ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को सम्मानित करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जो कैडेट्स आज पुरस्कार नहीं पाये हैं, वे आगे और बेहतर प्रदर्शन करें। उनके लिए आगे और भी कई मौके आयेंगे। जेंटलमैन कैडेट्स को आज कमांडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

शिवम को ओवर ऑल चैंपियन अवार्ड

ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिवम सिंह को ओवर ऑल बेस्ट चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिवम को क्रॉस कंट्री सहित दस अवार्ड मिले। वहीं फायरिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुकेश कुमार को गोल्ड, करनदीप सिंह को सिल्वर व पराज चौहान को ब्रोंज मेडल दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान स्पोर्ट्स, ड्रील, फायरिंग, फिजिकल एक्टिविटी, गेम्स, पीटी आदि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन से अधिक कैडेट्स को कमांडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दूसरे ट्रेनिंग एकेडमी से कम नहीं है गया

ओटीए कमांडेंट ने बताया कि गया में ओटीए की स्थापना हुए महज पांच साल हुए हैं। लेकिन गया देश के दूसरे ट्रेनिंग एकेडमी से कम नहीं है। यहां 750 कैडेट्स को ट्रेंड किया जा सकता है। इसके लिए ओटीए सेंटर की आधारभूत संरचना बढ़ायी जा रही है।

10 दिसंबर को होगा पासिंग आउट परेड

गया ओटीए में ट्रेंड किये गए जेंटलमैल कैडेट्स की 10वीं पासिंग आउट परेड 10 दिसंबर को होगी। इसके मुख्य अतिथि सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ टू द चेरमैन, सीओएससी लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ होंगे। इस मौके पर दर्शक दीर्घा में जेंटलमैन कैडेट्स के माता-पिता व परिवार के अन्य लोग भी रहेंगे। इसके पहले 9 दिसंबर की संध्या मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले होगा, जो सशस्त्र सेनाओं की साहसिक कार्यों के प्रति रुझान को रेखांकित करेगा।

149 कैडेट्स बनेंगे ऑफिसर

एक साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद कुल 149 जेंटलमैन कैडेट्स ऑफिसर बनने जा रहे हैं। हालांकि 10 दिसंबर को आयोजित पासिंग परेड में कुल 246 कैडेट्स भाग लेंगे। इनमें एससीओ-37 (स्पेशल कमीशन ऑफिसर) के-30 व टीईएस-28 (टेक्निकल इंट्री स्कीम) के 119 ऑफिसर के रूप में और सीटीडब्ल्यू (कैडेट ट्रेनिंग विंग) के 97 कैडेट्स रहेंगे। सीटीडब्ल्यू के 97 कैडेट्स में 89 भारतीय व 8 विदेशी (भूटान-4 व वियतनाम-4) के हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें