फोटो गैलरी

Hindi Newsनोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 2400 करोड़

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 2400 करोड़

अकेले पीएनबी में 500 व 1000 के आए 1200 करोड़ के नोटगया। आठ नवम्बर की रात 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर पाबंदी लगी। नोटबंदी के एक माह हो गए। एक माह में जिले के विभिन्न बैंकों में करीब 2400...

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 2400 करोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अकेले पीएनबी में 500 व 1000 के आए 1200 करोड़ के नोटगया। आठ नवम्बर की रात 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर पाबंदी लगी। नोटबंदी के एक माह हो गए। एक माह में जिले के विभिन्न बैंकों में करीब 2400 करोड़ रुपए जमा हुए। इसमें 500 व 1000 के पुराने नोटों के एक्सचेंज सहित जमा कराए गए। सिर्फ पीएनबी, एसबीआई और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में 1800 करोड़ रुपए आए। अन्य बैंकों में करीब 600 करोड़ रुपए जमा होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा पीएनबी की शाखाओं में आए पुराने नोटनोटबंदी के दूसरे दिन 9 नवम्बर को बैंक बंद रहे। 10 नवम्बर से बैंकों में 500 और 1000 के नोटों को एक्सचेंज कराने व जमा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। 7 दिसम्बर तक सबसे ज्यादा पुराने नोट मंडल कार्यालय से जुड़े पीएनबी की शाखाओं में जमा हुए। पीएनबी के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने बताया कि 1200 करोड़ 35 लाख रुपए जमा हुए। इसमें पुराने 500 के एक करोड़ 35 लाख 16 हजार 711 पीस नोट शामिल हैं। इसी तरह 50 लाख 45 हजार 120 पीस नोट एक हजार के आए। एसबीआई में 450 करोड़ रुपए एक्सचेंज व जमा के रूप में आए भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में शुरुआत में नोट जमा करने वालों की भीड़ काफी उमड़ी। एक हफ्ते बाद भीड़ कमने लगी। एसबीआई के रीजनल मैनेजर मो. अयाजउद्दीन ने बताया कि नोटबंदी के बाद से बुधवार तक विभिन्न शाखाओं में पांच सौ व एक हजार (पुराने नोट) के करीब 450 करोड़ रुपए के नोट जमा हुए। ग्रामीण बैंक में 140 तो एचडीएफसी में 60 करोड़ आए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में नोट जमा करने वालों की तादाद अच्छी रही। क्षेत्रीय प्रबंधक विभाकर झा ने बताया कि बुधवार तक ग्रामीण बैंक की शाखाओं में करीब 140 करोड़ रुपए 500 और 1000 के पुराने नोट के रूप में जमा हुए। एचडीएफसी के एवीपी व ब्रांच मैनेजर अभिषेक कृष्णा ने बताया कि उनकी सभी शाखाओं में लगभग 60 करोड़ रुपए जमा हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें