फोटो गैलरी

Hindi News15 मार्च से भारत में मिलेंगे मोटो जी5 और जी5 प्लस, जानें फीचर

15 मार्च से भारत में मिलेंगे मोटो जी5 और जी5 प्लस, जानें फीचर

मोटोरोला ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटो जी5 और जी5 प्लस लॉन्च किया। भारत में ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए 15 मार्च से उपलब्ध होंगे। हालांकि भारत में इनकी कीमत क्या होगी, कंपनी ने...

15 मार्च से भारत में मिलेंगे मोटो जी5 और जी5 प्लस, जानें फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटो जी5 और जी5 प्लस लॉन्च किया। भारत में ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए 15 मार्च से उपलब्ध होंगे। हालांकि भारत में इनकी कीमत क्या होगी, कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

मोटो जी5 में 5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। इसमें 1.4 गीगाहट्र्ज वाला स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसके दो वेरिएंट हैं। 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

वहीं मोटो जी5 प्लस में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। इसमें 2 गीगाहट्र्ज का स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को  2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ उतारा जाएगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें