फोटो गैलरी

Hindi Newsओटीजी केबल से एंड्रॉयड फोन में पेन ड्राइव लगाएं

ओटीजी केबल से एंड्रॉयड फोन में पेन ड्राइव लगाएं

हाल में लॉन्च होने वाले अधिकतर स्मार्टफोन में ओटीजी केबल का सपोर्ट दिया जा रहा है। इस केबल की मदद से पेन ड्राइव को एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। कुछ आसान टिप्स के जरिए न सिर्फ पेन ड्राइव बल्कि...

ओटीजी केबल से एंड्रॉयड फोन में पेन ड्राइव लगाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 Aug 2016 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल में लॉन्च होने वाले अधिकतर स्मार्टफोन में ओटीजी केबल का सपोर्ट दिया जा रहा है। इस केबल की मदद से पेन ड्राइव को एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। कुछ आसान टिप्स के जरिए न सिर्फ पेन ड्राइव बल्कि एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव का इस्तेमाल भी फोन के साथ किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए फोन में ओटीजी सपोर्ट और ओटीजी केबल का होना जरूरी है। ओटीजी का मतलब यूएसबी ‘ऑन द गो’ है। इसके जरिए किसी डिवाइस में एक्सटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
-सबसे पहले फोन को ओटीजी केबल से कनेक्ट करें और फिर केबल को फोन से कनेक्ट करें। 
-यूएसबी कनेक्ट करने के साथ ही फोन में ईएस फाइल एक्सप्लोरर एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इससे पेनड्राइव से फाइल ट्रांसफर हो सकेंगी।
-एप्लीकेशन इंस्टॉल होने पर फोन की स्क्रीन पर फाइल एक्सेस करने के लिए एक नोटिफिकेशन दिखेगा, जिसे ओके करना है। 
-इसके बाद पेन ड्राइव से फोन में और फोन से पेन ड्राइव में आसानी से फाइल ट्रांसफर की जा सकती हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें