फोटो गैलरी

Hindi Newsफर्रुखाबाद में आरोपी चाचा-भतीजे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में आरोपी चाचा-भतीजे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मोहम्मदाबाद में भाजपा नेता और उसके भतीजे को पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास तमंचा, हथगोले और कारतूस बरामद हुए है। चाचा-भतीजे ने रविवार की शाम एक चक्की व्यापारी पर...

फर्रुखाबाद में आरोपी चाचा-भतीजे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Dec 2016 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मदाबाद में भाजपा नेता और उसके भतीजे को पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास तमंचा, हथगोले और कारतूस बरामद हुए है। चाचा-भतीजे ने रविवार की शाम एक चक्की व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने भाजपा नेता व उसके भतीजे के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर निवासी चक्की व्यापारी अभिषेक गुप्ता पर भाजपा नेता सत्यनरायण सक्सेना व उसके भतीजे ने अवैध असलहों से जानलेवा फायर किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर वहाँ से फरार हो चुके थे। पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। रात एक बजे कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली की भाजपा नेता व उसका भतीजा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एक मंदिर के पास झोपड़ी में बैठे है।

सटीक सूचना पर पुलिस ने दबिश मारी। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को ललकारा। जिस पर भाजपा नेता व उसके भतीजे ने पुलिस पर जानलेवा फायर कर दिया। जबाब में पुलिस ने भी फायर किए और दोनों को पीछा करके पकड़ लिया। पुलिस ने विकास सक्सेना की तलाशी ली तो उसके पास से एक हथगोला, कारतूस व खोखा बरामद हुए। वही भाजपा नेता सत्यनरायण के पास से पुलिस को दो हथगोले बरामद हुए। इनके पास से भी एक तमंचा कारतूस व खोखा मिला। पुलिस ने चाचा-भतीजे के खिलाफ मुठभेड़ का मुकदमा भी दर्ज किया है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें