फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi Newsडैडी से भावविभोर हुए महेश,पूजा

'डैडी' से भावविभोर हुए महेश,पूजा

फिल्मकार महेश भट्ट और पूजा भट्ट की पिता-पुत्री की जोड़ी फिल्म 'डैडी' पर आधारित नाटक को देखकर भावविभोर हो गए। महेश, पूजा की 25 साल पहले प्रदर्शित फिल्म 'डैडी' पर आधारित रंगमंच नाटक दिल्ली में प्रस्तुत...

'डैडी' से भावविभोर हुए महेश,पूजा
एजेंसीSat, 09 Aug 2014 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मकार महेश भट्ट और पूजा भट्ट की पिता-पुत्री की जोड़ी फिल्म 'डैडी' पर आधारित नाटक को देखकर भावविभोर हो गए।

महेश, पूजा की 25 साल पहले प्रदर्शित फिल्म 'डैडी' पर आधारित रंगमंच नाटक दिल्ली में प्रस्तुत किया गया। महेश जहां नाटक देखते हुए भावविभोर हो गए, वहीं पूजा भी बेहद भावुक हो गईं।

पूजा ने कहा, ''नाटक बेहद समर्पित, गंभीर और प्रभाव डालने वाला था। मैंने पहली बार नहीं बल्कि फिर एक बार यह जाना कि सशक्त कहानी को कोई नहीं हरा सकता। 'डैडी' एक बेहद सशक्त कहानी है, तो प्रभावित करती है। यह आज भी प्रासंगिक है।''

फिल्म 'डैडी' की कहानी महेश भट्ट की एल्कोहल की लत और बड़ी बेटी पूजा के साथ रिश्ते पर आधारित थी। महेश के जिगरी दोस्त अभिनेता अनुपम खेर ने पर्दे पर उनके चरित्र को जिया था।

नाटक में अनुपम के किरदार को निभाने वाले कलाकार इमरान ने कहा, ''मैं चाहता था कि यह किरदार मैं अपने तरीके से निभाऊं न कि किसी और की झलक मुझमें दिखाई दे। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारा नाटक और प्रस्तुति सफल रही। पूजा तो अपने चरित्र को मंच पर देखकर भावुक हो गईं।''

फिल्म में तलत अजीज के गाए गानों के कुछ अंश भी शामिल किए गए थे।