फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Mar 2017 08:03 AM

आपको 'शोले' फिल्म का वो सीन तो याद होगा ही जिसमें जया बच्चन शाम को घर के आंगन में लालटेन धीमी करती हैं और अमिताभ बच्चन माउथ ऑर्गन बजाते हैं। लेकिन, शायद आपको यह नहीं पता होगा कि इस सीन को शूट करने में 3 साल लग गए थे।

जी हां, खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है। एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ ने यह बात बताई।अमिताभ ने कहा कि रमेश सिप्पी अपने काम में बहुत बारीकियां देखते हैं। यही कारण है कि इस सीन को शूट करने में 3 साल लग गए।

बाहुबली 2 का नया पोस्टर, कुछ इस तरह दिखी बाहुबली-कटप्पा की जोड़ी

बता दें कि हिन्दी सिनेमा में एक इतिहास बना चुकी यह फिल्म रिलीज के पहले सप्ताह फ्लॉप होती हुई दिखी थी, लेकिन उसके बाद फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 

आगे की स्लाइड में पढ़ें, आखिर इस सीन को शूट करने में क्यों लगे 3 साल 

Holi Special: बॉलीवुड के इन रंगीन गानों के साथ मनाएं होली

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल1 / 3

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल

इस वजह से सीन को शूट करने में लगे 3 साल  

अमिताभ ने बताया कि हर बार कुछ ऐसा हो जाता था कि उस सीन की शूटिंग नहीं हो पाती थी। इसका कारण, सीन के लिए जिस तरह की लाइट की जरूरत थी वो सही तरीके से मिल नहीं पा रही थी।

बोर्ड एग्जाम दे रहे बच्चों के लिए वीर दास ने शेयर की अपनी Marksheet

अमिताभ ने बताया कि बार-बार ये होता था कि सूरज पूरी तरह डूब जाता था, जबकि हमें डूबते सूरज के साथ सीन की शूटिंग करनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था और रमेश सिप्पी ने कह दिया था कि जब तक उन्हें सही लाइट नहीं मिलेगी वो इस सीन को शूट नहीं करेंगे। इसी चक्कर में इस सीन को शूट होने में 3 साल का समय लग गया।

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर Twitter पर ये बोले स्टार्स

आगे की स्लाइड में देखें, उस सीन का वीडियो

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल2 / 3

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल3 / 3

VIDEO: 'शोले' के इस एक मिनट के सीन को शूट करने में लगे थे 3 साल