फोटो गैलरी

Hindi Newsफ्लॉप फिल्मों की जिम्मेदारी एक्टर की रणबीर

फिल्में फ्लॉप होने पर अभिनेताओं की आलोचना होनी चाहिए: रणबीर कपूर

फिल्में फ्लॉप होने पर अभिनेता रणबीर कपूर जिम्मेदारी लेने से भी पीछे नहीं हटते। रणबीर की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं तो उन्होंने आगे बढ़कर इसकी जिम्मेदारी ली। हाल ही में उन्होंने एक बयान...

फिल्में फ्लॉप होने पर अभिनेताओं की आलोचना होनी चाहिए: रणबीर कपूर
एजेंसीTue, 25 Aug 2015 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्में फ्लॉप होने पर अभिनेता रणबीर कपूर जिम्मेदारी लेने से भी पीछे नहीं हटते। रणबीर की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं तो उन्होंने आगे बढ़कर इसकी जिम्मेदारी ली।

हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में न चलें, तो अभिनेताओं की आलोचना होनी चाहिए। आपको बता दें कि रणबीर की इस साल एक के बाद एक प्रदर्शित दो फिल्में ‘रॉय’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ नहीं चलीं।

रणबीर ने अपनी फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी के लिए पूमा होम किट लांच करने के दौरान कहा, ‘जब फिल्म कामयाब होती है, तो अभिनेता को सारा श्रेय दिया जाता है, खूब तारीफें होती हैं। जब फिल्म चल जाती है, तो मुझे बहुत प्यार और सराहना मिलती है, तो अगर फिल्म नहीं चली तो आलोचनाएं भी होनी चाहिए।’

रणबीर ने कहा, ‘मेरी आलोचना इसलिए होनी चाहिए, क्योंकि यह (फिल्म) मेरा चुनाव था, मैंने इसमें काम किया, दर्शकों ने मुझ पर भरोसा किया और फिल्म देखने गए और अगर उनको फिल्म पसंद नहीं आई, तो परिणाम मुझे ही भुगतना होगा’

उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता और खिलाड़ी के लिए सफलता और असफलता दोनों स्वीकार करना जरूरी है। रणबीर ने कहा कि फिल्म जगत में काफी लोग फुटबॉल खेलते हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में मैं बॉलीवुड का बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी हूं।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें