फोटो गैलरी

Hindi Newsi do not see anyone on the same level as rishi kapoor says ranbir

'इंडस्ट्री में पापा के लेवल का कोई दूसरा एक्टर नहीं है': रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके पिता ऋषि कपूर के स्तर का कोई दूसरा एक्टर नहीं है। ऋषि कपूर की किताब 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' की प्रस्तावना में रणबीर...

'इंडस्ट्री में पापा के लेवल का कोई दूसरा एक्टर नहीं है': रणबीर कपूर
एजेंसीMon, 23 Jan 2017 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके पिता ऋषि कपूर के स्तर का कोई दूसरा एक्टर नहीं है। ऋषि कपूर की किताब 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' की प्रस्तावना में रणबीर ने लिखा है, 'मैं खुद एक अभिनेता हूं और मुझे फिल्मों तथा उसके प्रदर्शन में काफी रूचि रहती है और मैं पूरी ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं किसी भी अभिनेता को ऋषि कपूर के अभिनय की बराबरी करते नहीं देख रहा हूं।' 
          
उन्होंने कहा कि अपने समकालीन अभिनेताओं की तुलना में ऋषि कपूर काफी सहज थे। उस दौर के ज्यादातर अभिनेताओं के अभिनय की एक खास शैली हुआ करती थी लेकिन मेरे पिता की अभिनय शैली में कुछ बनावटीपन नहीं था।  

दुबला-पतला नहीं होने के बाद भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे
            
रणबीर ने कहा उनके पिता दूसरे एक्टर की तरह दुबला-पतला नहीं होने के बाद भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, 'मुझे यह मानना होगा कि वह (ऋषि) ज्यादा वजन वाले एक्टर थे। यहां तक कि जब बॉलीवुड में दूसरे एक्टर्स अपने वजन के प्रति जागरूक होने लगे, उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और जैसे थे वैसे ही रहे। इसके बावजूद भी उनके अभिनय का स्तर बना रहा।'

रणबीर ने कहा कि 80 और 90 के दशक में ज्यादा वजन होने के बाद भी वह 'चांदनी', 'दीवाना', 'बोल राधा बोल', जैसी फिल्मों में बेहद आकर्षक लगे। जिस इंसान ने बॉलीवुड में 44 वर्ष बिताये है उसमें कुछ तो खास होगा ही।

VIDEOS: KWK में PC के साथ करण ने भी बताए अपने Secrets

PICS: शाहिद ने इस क्यूट अंदाज में किया छोटे भाई के डेब्यू का ऐलान

इस उम्र में भी उनके हौसला और जज्बा कमाल का है

फिल्मों में एक्टिंग के लिए अपने पिता के जुनून का जिक्र करते हुये रणबीर ने कहा, 'मैं 2006-07 में अभिनेता बना। उस समय मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, मेरे पिता उस समय जब शूटिंग के लिये तैयार होते थे तो उस उम्र में भी उनका हौसला और जज्बा कमाल का होता था।' 
         
दिल्ली में इस किताब के विमोचन पर ऋषि कपूर ने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता के कारण उन्हें अपनी पूरे फिल्मी कैरियर के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ा। ऋषि ने कहा, 'मैंने कैरियर की शुरुआत 'बॉबी' जैसी रोमांटिक फिल्म से की थी, उससे कुछ महीने पहले अमिताभ की 'जंजीर' रिलीज हुई और अमिताभ एंग्री यंग मैन के तौर पर छा गए। 'जंजीर' ने बॉलीवुड की तस्वीर बदल दी। माहौल ऐसा था कि हर कोई एक्शन हीरो हो गया था। दर्शक भी संगीत वाली या रोमांटिक फिल्में नहीं देखना चाहते थे।'
        
उन्होंने कहा, 'मैं एक्शन में बहुत सहज नहीं था, मुझे ऐसा लगता था कि मैं पानी में फेंक दिया गया हूं और मुझे अपनी जान बचानी थी, नहीं तो मैं मर जाता। उसके बाद से मैं पूरी जिंदगी संघर्ष करता रहा।'

PHOTO ALERT: इस मैगजीन कवर पर Gorgeous लग रही हैं ऐश

WATCH: 'जॉली एलएलबी 2' के New Trailer में डायलॉग्स की है भरमार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें