फोटो गैलरी

Hindi Newshere is how 1000 cr film the mahabharata to be produced

1000 करोड़ में बन रही फिल्म 'महाभारत' का इस खास तरह से होगा निर्माण

जानेमाने विज्ञापन और फिल्ममेकार वी ए श्रीकुमार मेनन महाभारत फिल्म का निदेर्शन करेंगे। फिल्म का निमार्ण यूएई आधारित उद्योगपति बी आर शेटटी कर रहे हैं जो इसमें 1000 करोड़ रूपये का निवेश कर रहे...

1000 करोड़ में बन रही फिल्म 'महाभारत' का इस खास तरह से होगा निर्माण
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 09:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जानेमाने विज्ञापन और फिल्ममेकार वी ए श्रीकुमार मेनन महाभारत फिल्म का निदेर्शन करेंगे। फिल्म का निमार्ण यूएई आधारित उद्योगपति बी आर शेटटी कर रहे हैं जो इसमें 1000 करोड़ रूपये का निवेश कर रहे हैं।
    
महाभारत फिल्म का निर्माण दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से का निमार्ण सितम्बर, 2018 से शुरू होगा और 2020 की शुरूआत में इसे रिलीज किया जाएगा।

अजान कॉन्ट्रोवर्सी: सोनू निगम की पड़ोसी श्रद्धा दास ने बताई अलग कहानी
     
फिल्म का दूसरा हिस्सा पहले भाग के रिलीज के 90 दिनों के भीतर सिनेमाघरो में प्रदर्शित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलगू भाषाओं में बनाया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म को कई देशी और विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा।
     
मेनन ने एक बयान में कहा, मैं श्री शेट्टी का बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मुक्षपर भरोसा जताया है।

बाहुबली 2 विरोध: राजामौली की अपील, 'कटप्पा' की सजा 'बाहुबली' को मत दो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें