फोटो गैलरी

Hindi Newsdilip kumar says i am feeling much better tweets photos from lilavati hospital

दिलीप कुमार ने हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर, कहा-सेहत में सुधार

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, अब खबर है कि दिलीप साहब पहले से ठीक है। दिलीप साहब ने खुद अपने सेहत में सुधार

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 07:50 PM

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, अब खबर है कि दिलीप साहब पहले से ठीक है। दिलीप साहब ने खुद अपने सेहत में सुधार की बात कही है। उन्होंने ट्वीट के जरीए अपने फैन्स  की चिंता दूर करते हुए लिखा है कि मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं, आप सबकी दुवाओं के लिए शुक्रिया। 

पैर में सूजन, दर्द और बुखार के चलते उन्हें मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके दाहिने पैर में दर्द और सूजन है।

उन्होंने ट्विटर पर अस्पताल की अपनी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है 'मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं लीलावती अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुआ था। आपकी दुआएं मेरे साथ है।'

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है 'मेरे डॉक्टर एस. गोयल, डॉक्टर नितिन घोकले और डॉक्टर आर. शर्मा जैसे बेहतरीन डॉक्टरों की टीम मेरे साथ है। उन्होंने आगे लिखा है 'किसी ने कहा है स्वास्थ ही असली धन है। मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं कि आपने अपनी दुवाओं में मुझे याद रखा।'

दिलीप कुमार ने हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर, कहा-सेहत में सुधार1 / 2

दिलीप कुमार ने हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर, कहा-सेहत में सुधार

4 दिन बाद दिलीप जी का 94वां जन्मदिन

आपको बता दें कि दिलीप कुमार दिसंबर महीने में 94 साल के हो जाएंगे। 11 दिसंबर को उनका जन्मदिन है। इसी साल अप्रैल में भी उन्हें बुखार और सांस में दिक्कत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। साल 1991 में दिलीप कुमार को पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया जा चुका है।

अपने जमाने में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने 1950 और 1960 के दशक में 'आन', 'दाग', 'देवदास', 'मधुमति', 'पैगाम', 'मुगल-ए-आजम', 'राम और श्याम' जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं। दिलीप ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया था, उनकी आखिरी फिल्म 'किला' थी।

इस मामले में PM मोदी से आगे निकले कोहली, अनुष्का ने बनाया Golden Boy

तो इसलिए पुरानी दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं छोटे नवाब सैफ​

जानें Wheat एलर्जी के बारे में, नहीं खा सकते कभी गेहूं से बनी चीजें​