फोटो गैलरी

Hindi Newsbollywood criticism of oscars best film wrong announcement

ऑस्कर में हुई बड़ी गलती, बॉलीवुड ने कहा- हमारे यहां ऐसा तो नहीं होता

89वें अकादमी अवॉर्ड में एक बड़ी गलती हुई। बेस्ट फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए पहले 'ला ला लैंड' का नाम लिया गया, लेकिन बाद में घोषणा की गई कि अनाउंसमेंट में गलती हो गई है। बेस्ट फिल्म का...

ऑस्कर में हुई बड़ी गलती, बॉलीवुड ने कहा- हमारे यहां ऐसा तो नहीं होता
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

89वें अकादमी अवॉर्ड में एक बड़ी गलती हुई। बेस्ट फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए पहले 'ला ला लैंड' का नाम लिया गया, लेकिन बाद में घोषणा की गई कि अनाउंसमेंट में गलती हो गई है। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'ला ला लैंड' को नहीं बल्कि 'मूनलाइट' को मिला है।

ऑस्कर में हुई इस तरह की गलती की चारों तरफ आलोचना हो रही है। बॉलीवुड जगत में भी ऑस्कर में हुई इस बड़ी गलती की खूब आलोचना हो रही है। 

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए इसे अकादमी अवॉर्ड के इतिहास की सबसे हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण बात कही। 

शबाना आजमी ने लिखा है, 'क्या ? मैं विश्वास नहीं कर सकती ऑस्कर में क्या हुआ है।'

मधुर भंडारकर ने लिखा है, 'जो लोग कहते हैं कि इंडियन फिल्म अवॉर्ड शो में गलतियां होती हैं, वो अब क्या कहेंगे जो बड़ी गलती ऑस्कर में हुई है?'

ऋषि कपूर ने लिखा है, 'Shit happens at Oscars too!'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें